भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान का आवास भोपाल के 74 बंगले स्थित बंगला नंबर 73 है. इस बंगले को दो बंगले बी-8 और बी-9 को मर्ज कर बनाया गया है. इसके निर्माण, साज-सज्जा और विद्युत आदि पर कुल 3 करोड़ 9 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इसकी जानकारी विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी है. इसको लेकर सवाल कांग्रेस विधायक देवेन्द्र सखवार ने पूछा था.
कांग्रेस विधायक ने यह पूछा सवाल
कांग्रेस विधायक देवेन्द्र सखवार ने सवाल किया कि भोपाल में शासकीय आवास गृह बी-8, 74 बंगले का कुल क्षेत्रफल कितना है. बंगले की साज-सज्जा, अतिरिक्त निर्माण, विद्युत आदि के कार्यों पर विगत दो साल में कितनी राशि किस-किस मद से व्यय की गई है. 74 बंगले के बी-टाइप अन्य सरकारी बंगलों का क्षेत्र कितना है और बी-9 और बी-8 को मर्ज कर बंगला नंबर 74 किया गया, इसके लिए क्या प्रक्रिया अपनाई गई है.