मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

3 करोड़ में तैयार हुआ 'मामा का घर', दो आवास को मर्ज कर बना शिवराज का आलीशान बंगला - mp assembly session 2024

Shivraj Bungalow Renovate 3 Crores: विधानसभा में कांग्रेस विधायक के सवाल पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम शिवराज के बंगले को तैयार करने में 3 करोड़ 9 लाख रुपए का खर्च आया है.

shivraj bungalow renovate 3 crores
3 करोड़ में तैयार हुआ मामा का घर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 5:38 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान का आवास भोपाल के 74 बंगले स्थित बंगला नंबर 73 है. इस बंगले को दो बंगले बी-8 और बी-9 को मर्ज कर बनाया गया है. इसके निर्माण, साज-सज्जा और विद्युत आदि पर कुल 3 करोड़ 9 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इसकी जानकारी विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी है. इसको लेकर सवाल कांग्रेस विधायक देवेन्द्र सखवार ने पूछा था.

कांग्रेस विधायक ने यह पूछा सवाल

कांग्रेस विधायक देवेन्द्र सखवार ने सवाल किया कि भोपाल में शासकीय आवास गृह बी-8, 74 बंगले का कुल क्षेत्रफल कितना है. बंगले की साज-सज्जा, अतिरिक्त निर्माण, विद्युत आदि के कार्यों पर विगत दो साल में कितनी राशि किस-किस मद से व्यय की गई है. 74 बंगले के बी-टाइप अन्य सरकारी बंगलों का क्षेत्र कितना है और बी-9 और बी-8 को मर्ज कर बंगला नंबर 74 किया गया, इसके लिए क्या प्रक्रिया अपनाई गई है.

पूर्व सीएम शिवराज का बंगला

8 हजार 335 स्क्वायर फीट पर बनी बिल्डिंग में रहते हैं सीएम

विधानसभा में जवाब में पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि 'शासकीय आवास गृह बी-8 का निर्मित क्षेत्रफल 774.43 वर्ग मीटर यानी 8 हजार 335 स्क्वायर फीट है. बी-8 में अतिरिक्त निर्माण पर 99.19 लाख रुपए खर्च किया गया. इसके अलावा साज-सज्जा पर 6.32 लाख रुपए और विद्युत कार्य के लिए 9.38 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.'

यहां पढ़ें...

नेता प्रतिपक्ष ने मांगा था बी-9

गौरतलब है कि पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से 74 बंगले स्थित बी-9 उनको दिए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि 'बचपन से बी-9 बंगले में उनकी बुआ स्वर्गीय जमुना देवी को सेवा करते देखते आ रहे हैं, इसलिए उनका इस बंगले से भावनात्मक लगाव है, इसलिए यह बंगला उन्हें दिया जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details