उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सख्त भू कानून को मिली मंजूरी, 'गदगद' हुए निशंक, सीएम धामी के प्रयासों को सराहा - UTTARAKHAND LAND LAW

उत्तराखंड कैबिनेट में सख्त भू कानून को पास किए जाने के फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वागत किया है.

UTTARAKHAND LAND LAW
पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2025, 10:35 PM IST

देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड कैबिनेट में सख्त भू कानून को मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से भूमाफियाओं पर नकेल कसेगी और उत्तराखंड की संपदा का संरक्षण होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर सभी 11 जिलों में यह कानून तत्काल लागू हो जाएगा.

पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने जताई खुशी: पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए एक कमेटी बनेगी. यहां पर औद्योगिक विकास सिडकुल भी है और दोनों को ध्यान में रखकर ही निर्णय लिया जाएगा. किसी बाहरी व्यक्ति को जरूरत है, तो उसका निर्णय अब सरकार द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लगभग 70% वन आरक्षित क्षेत्र हैं, जबकि 30% संरक्षित वन हैं. उसी में हमारा शहर और गांव है.

उत्तराखंड में सख्त भू कानून को मिली मंजूरी (video-ETV Bharat)

रमेश पोखरियाल निशंक ने सीएम धामी की सराहना:रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वर्तमान सरकार में सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सभी बिंदुओं को लेकर कैबिनेट में सख्त भू कानून को मंजूरी दी गई है. जल्द ही सख्त भू कानून को विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड औद्योगिक विकास की दिशा में बहुत आगे है, क्योंकि तराई बेल्ट में सैकड़ों राइस फैक्ट्री हैं. साथ ही हम राशन की दिशा पर नजर डालेंगे, तो हम किसी पर निर्भर नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details