करनाल:हरियाणा में रविवार को करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में परशुराम जन्मोत्सव को धूम-धाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल, सांसद कार्तिकेय शर्मा, सांसद संजय भाटिया और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा पहुंचे. मनोहर लाल ने प्रदेश के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतना प्यार मिला. भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह में हजारों लोगों ने पहुंचकर आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि करनाल लोकसभा और विधानसभा की सीट भाजपा जीतेगी और हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों को जीतेंगे और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.
राहुल गांधी पर मनोहर लाल का निशाना: इस दौरान मनोहर लाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कभी कोई कभी कोई सीट बदलते रहते हैं. यह लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं. हर बार गरीबी हटाओ का नारा देते हैं लेकिन गरीबों के लिए काम मोदी ने किए हैं. गरीबों के लिए काम केवल मोदी ने किए हैं. इसलिए जनता मन बन चुकी है कि तीसरी बार मोदी को ही पीएम बनाएंगे.
अभय चौटाला के बयान पर बोले पूर्व सीएम: वहीं, अभय चौटाला के उस बयान पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस की सेटिंग हो गई है. तभी हल्के उम्मीदवार बीजेपी ने उतारे हैं. इस पर मनोहर लाल ने कहा कि लोकतंत्र में अगर सब दोस्त बन जाए तो कोई ना कोई विकल्प लेकर सब आगे बढ़ जाएंगे. फिर चुनावी लड़ाई लड़ने की जरूरत ही नहीं होगी. हमने अपनी पार्टी के उम्मीदवार चुने हैं और बाकी पार्टियों ने अपने.