हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव सिर्फ एक ट्रेलर, पूरी फिल्म अभी बाकी है: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur Targets CM Sukhu - JAIRAM THAKUR TARGETS CM SUKHU

Jairam Thakur Targets Congress Govt: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल में मंडी का विकास ठप पड़ गया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव सिर्फ एक ट्रेलर था अभी पूरी फिल्म बाकी है.

Jairam Thakur Targets Congress Govt
मंडी में भाजयुमों की जन जागरण रैली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 3:43 PM IST

जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश (ETV Bharat)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मध्यनजर कांग्रेस और भाजपा में बयानबाजी का दौर जारी है. दोनों राजनीतिक दल एक-दूसरे पर तंज कसते हुए आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने मंडी को टारगेट किया और यहां पर सभी विकास कार्यों पर रोक दिया गया. जो कि आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को महंगा पड़ेगा.

'इतिहास में पहली बार गिरा सरकार की लोकप्रियता का ग्राफ'

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को चेताते हुए कहा कि जिस तरह से बहुमत होते हुए भी कांग्रेस राज्यसभा चुनाव हार गई थी, वो सिर्फ एक ट्रेलर था. जबकि पूरी फिल्म तो अभी बाकी है. जयराम ठाकुर ने सीएम पर तंज करते हुए कहा कि इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में लोकप्रियता का ग्राफ इतने निचले स्तर पर गिरते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि ये सब कांग्रेस की कारगुजारियों का ही नतीजा है.

'14 महीने के कार्यकाल में उठने लगे विरोध के स्वर'

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम तो पांच साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन सीएम सुक्खू के अपने गृह जिले में 14 महीनों में ही विरोध के स्वर उठे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में सरकार किस तरह से चल रही है. गृह जिले के पांच में से 3 विधायकों ने सीएम के खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया था. उन्होंने सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि जो बड़ी बड़ी बातें हांक रहे हैं उनके पैरों तले जमीन खिसक चुकी है.

विक्रमादित्य सिंह को जयराम ठाकुर की नसीहत

वहीं, मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह द्वारा मंडी के लिए भाजपा नेताओं के योगदान के बयान पर जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सवाल तो सांसद और उनके परिवार से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इतनी बार मंडी का प्रतिनिधित्व किया तो आज तक विकास क्यों नहीं करवाया. जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी को सलाह दी कि यदि उनका मंडी के लिए इतना ही विकास का मॉडल था तो इसमें उन्हें अपनी माता यानी प्रतिभा सिंह का मार्गदर्शन करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

विक्रमादित्य के मंडी विकास बयान पर भड़के जयराम

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये वही विक्रमादित्य सिंह हैं, जिन्होंने मंत्री रहते हुए मंत्रिमंडल की बैठक में मंडी में चले हुए सभी विकास कार्यों को बंद करने में अपनी सहमति जताई और आज मंडी के विकास की बातें करते हुए लोगों से वोट देने की अपील करते नजर आ रहे हैं. जयराम ने कहा कि बैठक में विक्रमादित्य के सामने मंडी की यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने का फैसला होता है, शिव धाम को तबाह करने का फैसला होता है, डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण के कार्य को बंद करने का फैसला होता है, लेकिन वह कुछ नहीं करते, तो आज किस मुंह से मंडी के विकास की बात कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं:सिर्फ 14 महीनों में ही फ्लॉप हो गई सीएम सुक्खू की फिल्म: जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: "शिमला के मंत्री, वहीं का प्रत्याशी, फिर कांगड़ा सीट बनाई ही क्यों" सीएम सुक्खू पर फूटा सुधीर शर्मा का गुस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details