हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'कुर्सी बचाने के लिए तथ्यहीन बातें कर रहे हैं मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मस्जिद विवाद में पूर्व सरकार पर लगाए गए आरोप निराधार' - Sanjauli Masjid Controversy

SHIMLA MASJID CONTROVERSY: सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजौली मस्जिद विवाद में पूर्व की जयराम सरकार पर कई आरोप लगाए थे. वहीं, उन्होंने पूर्व सरकार पर कई आरोप लगाए थे. कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह के आरोपों पर अब पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 6:47 PM IST

शिमला: संजौली मस्जिद को पैसा देने के पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के आरोपों को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री सरासर झूठ बोलकर अपनी नाकामी का ठीकरा हमारे सिर फोड़ना चाहते हैं. दिल्ली आलाकमान की नाराजगी से वो डर गए हैं और अपना बयान बदल रहे हैं. विधानसभा में दिए गए बयान के बाद उन पर कांग्रेस आलाकमान का भारी दबाव है. उन्हें मंत्री पद से हटाने के लिए मुख्यमंत्री को स्पष्ट निर्देश आलाकमान ने दिए हैं.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार उनसे आधारहीन बयान दिलवाकर डैमेज कंट्रोल करवाना चाहती है. उनसे अनर्गल आरोप लगावाए जा रहे हैं. इसलिए मंत्री महोदय भाजपा के सिर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. जयराम ठाकुर ने हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह के सभी आरोपों तथ्यहीन बताया और कहा कि कांग्रेस अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. मुख्यमंत्री, सरकार के मंत्री और कांग्रेस पार्टी सभी संजौली मस्जिद प्रकरण में पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं.

'लाठीचार्ज से लोगों में गुस्सा'

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हुए लाठीचार्ज से प्रदेश के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. सरकार और मुख्यमंत्री का रवैया कल के मामले में बेहद निराशाजनक रहा है. सरकार जनभावनावों को समझने और उसका सम्मान करने में पूरी तरह नाकाम रही. अवैध निर्माण पर त्वरित कार्रवाई करना तो दूर सरकार अभी भी जनभावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. प्रदेश के लोगो में कांग्रेस के प्रति जो नाराजगी है, उसके राजनीतिक नुकसान के बारे में कांग्रेस के नेता अब अच्छी तरह से समझ चुके हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. इस तरह के झूठ फैलाने के हथकंडे अब काम नहीं आएंगे. कांग्रेस पार्टी और सुक्खू सरकार का असली चेहरा प्रदेश के लोगों ने एक बार फिर देख लिया है.

अनिरुद्ध सिंह ने लगाए थे ये आरोप

बता दें कि अनिरुद्ध ने आज कहा था कि, 'प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी और शिमला शहर से विधायक सुरेश भारद्वाज शहरी विकास मंत्री थे तो उस समय प्लानिंग हेड से मस्जिद के अवैध निर्माण के लिए दो लाख की फंडिंग की गई थी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जानकारी मिली है कि नेता प्रतिपक्ष ने भी उस समय मस्जिद के लिए 12 लाख रूपये दिए थे.'

ये भी पढ़ें: "जयराम सरकार में हुआ था शिमला में अवैध मस्जिद का निर्माण, भाजपा को महंगा पड़ेगा यह मुद्दा"

ABOUT THE AUTHOR

...view details