साहिबगंज: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन राजनीति में कदम रखते ही क्षेत्र का दौरा करने में जुट गई हैं. बुधवार को कल्पना सोरेन साहिबगंज के उधवा प्रखंड मैदान में पहुंचीं. उनके साथ पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन सहित सांसद विजय हांसदा भी साथ थे. कार्यक्रम के दौरान आजसू नेता एमटी राजा हजारों समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. कल्पना सोरेन ने एमटी राजा सहित समर्थकों को झामुमो का पट्टा पहनकर स्वागत किया. इस दौरान कल्पना सोरेन ने चुनाव में झामुमो का झंडा ऊंचा करने कई मंत्र दिए.
केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं कल्पना सोरेन
झारखंड की राजनीति में पदार्पण के साथ ही कल्पना सोरेन महिला वोटरों को अपनी ओर रिझाने की कोशिश में लगी हैं. अपने जोरदार भाषण से कल्पना सोरेन ने लोगों का मन मोह लिया. माइक संभालते ही कल्पना सोरेन अपने जनसंवाद कौशल से मंचासिन सभी नेताओं को पीछे छोड़ते हुए लोगों की खूब तालियां बटोरी. अपने संबोधन के दौरान कई बार कल्पना सोरेन भावुक नजर आईं. वहीं मंच से दूर खड़ी महिलाओं को कल्पना सोरेन ने मंच के करीब बुलाकर उनसे बातचीत भी की.
घर की दहलीज लांघने के लिए विवश करने वालों को देना होगा हिसाब
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुझे 18 साल बाद घर की दहलीज से बाहर आने के लिए जिन लोगों ने विवश किया है उन्हें मेरे आंसुओं का हिसाब देना होगा. मुझे बूढ़े सास-ससुर की सेवा करने से वंचित किया गया है. मेरे पति को जेल भेजा गया है. जब मैं दहलीज लांघ कर आपके बीच आई हूं तो आपको भी साथ देना होगा. आपको भी अपने हक के लिए आगे आना होगा.