देहरादून: उत्तराखंड के निकाय चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत वोट देने से वंचित रह गए. उनका कहना है कि मतदान के दिन देहरादून के जिलाधिकारी ने उन्हें शाम 6:38 बजे सूचित किया कि उनका नाम वार्ड क्षेत्र माजरा की जगह वार्ड 58 डिफेंस कॉलोनी की वोटर लिस्ट में है. जबकि, वो पूरे दिन भर अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढते रहे. वहीं, अब उन्होंने देहरादून डीएम का धन्यवाद अदा किया है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी कटाक्ष किया है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कद्दावर नेता हरीश रावत इस बार वोट नहीं दे पाए, जिसको लेकर खूब चर्चाएं हुई. वहीं, आज हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज में 'जिसे ढूंढा गली गली, वो घर के पिछवाड़े मिली!' लिखते हुए एक पोस्ट साझा किया है.
उन्होंने देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल का धन्यवाद अदा करते हुए लिखा है कि,
थैंक्यू डीएम सविन बंसल जी, जो काम दिन भर में नहीं हो पाया, आपने आखिरकार देर से ही सही मेरा नाम ढूंढने के लिए कष्ट तो उठाया. इसके लिए वो श्रद्धा संहिता के लिए कृतज्ञ हैं.