झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए अध्याय यात्रा के तहत चंपाई आज कर सकते बड़ी घोषणा, झामुमो समेत पूरे राज्य की नजर - Champai Soren - CHAMPAI SOREN

JMM rebel. जेएमएम से बागी हुए पूर्व सीएम चंपाई सोरेन आज बड़ी घोषणा कर सकते हैं. सरायकेला में बड़ी स्तर पर इसकी तैयारी की गई है. जिले भर से समर्थक जुट रहे हैं.

Champai Soren
चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 12:14 PM IST

सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो से किनारा कर नए अध्याय की शुरुआत कर यात्रा कर रहे हैं. बीते तीन दिनों से वे कोल्हान क्षेत्र में लगातार दौरा और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें एकजुट कर रहे हैं. शनिवार को सरायकेला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में चंपाई सोरेन की कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी सभा आयोजित है. जिस पर प्रदेश भर के नेताओं की नजर है.

झामुमो से बगावत के बाद चंपाई सोरेन अपने दो विकल्प नए संगठन के निर्माण, राह में मिले नए साथी के साथ आगे बढ़ाने के फार्मूले के तहत रोजाना आगे बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को गम्हरिया में आयोजित कार्यक्रम में चंपाई ने साफ किया कि आगे कुछ दिनों में राजनीति अटकलें से जुड़ी पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. आज सरायकेला में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में जिले भर से चंपाई के समर्थक जुटेंगे.

चंपाई से झामुमो जिला कमेटी के नेताओं ने किया है किनारा

नए संगठन की घोषणा के साथ ही चंपाई सोरेन के साथ साये की तरह साथ रहने वाले झामुमो के जिला कमेटी के नेताओं ने किनारा कर लिया है. जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो की टीम में शामिल नेता चंपाई के साथ नहीं दिख रहे हैं. हालांकि सरायकेला टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम की जिम्मेदारी विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य के जिम्मे है.

आदित्यपुर नगर कमेटी के अध्यक्ष दीपक मंडल चंपाई के हर एक कार्यक्रम में बतौर आयोजक मौजूद रह रहे हैं. इधर 28 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गम्हरिया के रापचा में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में शामिल होंगे. झामुमो जिला अध्यक्ष द्वारा दावा किया गया है कि पूरे कोल्हान से हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शरीक होकर इसे ऐतिहासिक बनाएंगे.

Last Updated : Aug 24, 2024, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details