छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के दिन पड़ा चाबुक, जानिए क्यों - SOTA PRAHAR

दुर्ग के गौरा गौरी पूजन कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे.

Sota Prahar in Gaura Gauri Puja
जंजगिरी में भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Nov 1, 2024, 12:02 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग के जंजगिरी पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री यहां आदिवासी समाज की तरफ से आयोजित गौरा गौरी पूजा में शामिल हुए. इस दौरान भूपेश बघेल ने प्रदेश की खुशहाली और मंगल कामना के लिए सोटा (चाबुक) प्रहार सहने की परंपरा निभाई.

जंजगिरी में भूपेश बघेल ने निभाई सोटा प्रहार की परंपरा: दिवाली के दूसरे दिन प्रदेश में गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है. इस मौके पर कुम्हारी के जजंगिरी में गौरा गौरी की पूजा कर सोटा प्रहार झेलने की परंपरा निभाते हैं. हर साल इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचते हैं. इस बार भी भूपेश बघेल जजंगिरी पहुंचे. छत्तीसगढ़वासियों की मंगल कामना के लिए बघेल ने चाबुक (सोटा) प्रहार झेलने की परंपरा निभाई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सोटा प्रहार में तीन बार भूपेश बघेल के हाथों में चाबुक मारा गया.

भूपेश बघेल को सोटा प्रहार (ETV Bharat Chhattisgarh)

जानिए क्या है सोटा प्रहार: इस परंपरा के निर्वहन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई परंपराए है. जंजगिरी में दिवाली की रात में गौरा गौरी का निर्माण किया जाता है. दूसरे दिन पूजा पाठ और नगर भ्रमण कर विसर्जन किया जाता है. हमारी परंपरा और संस्कृति में पूरा जीवन है. सोटा प्रहार झेलने की परंपरा आदिवासियों की है, जिसे सभी समाज के लोग मिलकर करते हैं. पूर्व सीएम ने बताया कि हर साल यहां सोटा प्रहार की परंपरा निभाने इस गांव में पहुंचते हैं.

दिवाली के दूसरे दिन गौरा गौरी पूजा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भूपेश बघेल ने भरोसा ठाकुर को किया याद:बता दें पूर्व सीएम भूपेश बघेल को गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे. लेकिन उनके निधन के बाद इस परंपरा को उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर निभा रहे हैं. भूपेश बघेल ने इस मौके पर भरोसा ठाकुर को याद किया. साथ ही इस बात की खुशी जाहिर की कि उनके बेटे परिवार और जंजगिरी की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है.

भरोसा ठाकुर के निधन के बाद उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर मार रहे सोटा (ETV Bharat Chhattisgarh)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, लोगों से की ये अपील
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: 11000 दीयों के साथ 25वें साल का स्वागत
गोवर्धन पूजा में क्या करें क्या नहीं, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
Last Updated : Nov 1, 2024, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details