उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड यूसीसी बिल को भगत सिंह कोश्यारी ने बताया ऐतिहासिक, विधेयक पारित होने पर जश्न का माहौल - Mussoorie Celebration UCC

Bhagat Singh Koshyari On UCC Bill Uttarakhand समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने यूसीसी बिल को ऐतिहासिक बताया है. वहीं, यूसीसी बिल पारित होने पर मसूरी और अल्मोड़ा में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया.

Bhagat Singh Koshyari On UCC Bill
भगत सिंह कोश्यारी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 6:08 PM IST

हल्द्वानी/मसूरी/अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड 2024 विधेयक पास हो चुका है. इस खुशी में प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. कई जगहों पर आतिशबाजी कर नारे लगाए गए तो वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. वहीं, उत्तराखंड में यूसीसी बिल पारित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक करार दिया है. साथ ही कहा कि यूसीसी को कई देश फॉलो करेंगे.

भगत सिंह कोश्यारी ने यूसीसी को बताया ऐतिहासिक:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा 'यूसीसी को सोच समझ कर तैयार किया है. इस कानून के लागू होने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.' इसके अलावा उन्होंने आगे कहा 'मानवता का ध्यान रखते हुए एक्ट को लागू किया गया है. यूसीसी बिल पास कर उत्तराखंड पूरे देश के लिए मिसाल बन गया है. आने वाले समय में देश के सभी राज्य यूसीसी को लागू करने की सोच रहे हैं. यूसीसी को दुनिया के अन्य देश भी इसे फॉलो करेंगे.'

मसूरी में भाजपाइयों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी:विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पास होने पर मसूरी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार के पक्ष में नारेबाजी कर मिठाई बांटी. बीजेपी मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा यह राज्य के लिए ऐतिहासिक पल है. बीजेपी सरकार ने जनता से जो वादा किया था. उसे लगातार पूरा कर रही है. इस कानून के लागू होने के बाद दुराचार, अनाचार, विषमता, असमानता आदि दूर हो जाएगी. मातृशक्ति के लिए यह बिल अहम साबित होगा.

अल्मोड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर लगाए नारे:बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 बनाकर एक इतिहास रचा है. इसके अलावा नकल विरोधी अध्यादेश पेश कर एक नजीर भी सीएम धामी बना चुके हैं. उसके स्वरूप को अब संसद में भी लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details