हल्द्वानी/मसूरी/अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड 2024 विधेयक पास हो चुका है. इस खुशी में प्रदेशभर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. कई जगहों पर आतिशबाजी कर नारे लगाए गए तो वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. वहीं, उत्तराखंड में यूसीसी बिल पारित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक करार दिया है. साथ ही कहा कि यूसीसी को कई देश फॉलो करेंगे.
भगत सिंह कोश्यारी ने यूसीसी को बताया ऐतिहासिक:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा 'यूसीसी को सोच समझ कर तैयार किया है. इस कानून के लागू होने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.' इसके अलावा उन्होंने आगे कहा 'मानवता का ध्यान रखते हुए एक्ट को लागू किया गया है. यूसीसी बिल पास कर उत्तराखंड पूरे देश के लिए मिसाल बन गया है. आने वाले समय में देश के सभी राज्य यूसीसी को लागू करने की सोच रहे हैं. यूसीसी को दुनिया के अन्य देश भी इसे फॉलो करेंगे.'