राजस्थान

rajasthan

निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान टॉप पर, पूर्व सीएम गहलोत ने कह दी ये बड़ी बात - Free Medicine Scheme in rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 8:39 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को देशभर में पहला स्थान मिला है. इस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जताते हुए कहा कि 2011 में शुरू हुई इस योजना को हर कोई सराहा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

जयपुर.राजस्थान की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को ड्रग्स एंड वैक्सीनेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम डैशबोर्ड में पहला स्थान मिला है. इस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों को देश-दुनिया में सराहा जा रहा है.

गहलोत ने यह लिखा 'एक्स' परःपूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ' यह बेहद हर्ष की बात है कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में संचालित निःशुल्क दवा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने वाले ड्रग्स एंड वैक्सीन्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम डैशबोर्ड में राजस्थान की मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना को देशभर में पहला स्थान मिला है'. बता दें कि मरीजों के लिए निःशुल्क दवा योजना की शुरुआत देश में सबसे पहले राजस्थान में 2011 में हुई थी. तत्कालीन अशोक गहलोत की सरकार इस योजना को लेकर आई थी. इसके बाद देश के कई राज्यों ने इस मॉडल को अपनाया था.

पढ़ेंः निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान देश में पहले पायदान पर, प्रदेश को मिले इतने अंक - free medicine scheme

प्रयासों को सराहा जा रहा हैः पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'हमें गर्व है कि निःशुल्क दवा योजना देश में पहली बार राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार के दौरान 2 अक्टूबर 2011 में शुरू की गई थी. जिसकी देशभर में चर्चा हुई और इस योजना का कई प्रदेशों एवं भारत सरकार ने अनुकरण किया. हमारी सरकार ने राजस्थान को जीरो कॉस्ट हेल्थकेयर खर्च वाला मॉडल राज्य बनाने का प्रयास शुरू किया था. इसमें निशुल्क दवा, जांच एवं उपचार शामिल थे. आज इन प्रयासों को देश एवं दुनिया में सराहा जा रहा है.'

स्वास्थ्य परिवार मंत्रालय ने जारी की रैंकिंगःभारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई रैंकिंग में राजस्थान को पहला स्थान मिला है. राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरी ने बताया कि राजस्थान निःशुल्क दवा योजना के संचालन में आगे रहा है. जून 2024 में भी राजस्थान ने 76.78 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि तेलंगाना 75 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details