कानपुर : चुन्नीगंज स्थित जीआईसी मैदान में दोपहर लगभग डेढ़ बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. मंच से जैसे ही पूर्व सीएम ने अभिवादन को लेकर हाथ हिलाया तो हजारों कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बना. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिना देरी के सबसे पहले कहा कि बुलडोजर पर जो सुप्रीम फैसला आया है, हम उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अब बुलडोजर की धमकी देने वाले जान लें, उनका बुलडोजर गैराज में खड़ा होते दिखेगा.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों के उपचुनावों में सभी सीटों पर हार रही है. पूर्व सीएम ने कहा कि ध्यान रखना सभी साथियों अब 13 का हिसाब 20 को होगा. यहां उनका इशारा 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से था. पूर्व सीएम ने अपने सम्बोधन के दौरान उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी तंज कसा और कहा कि सीएम जान लें, हार के कारण ही चुनाव टाले जरूर गए पर अब भी भाजपा कहीं से भी जीत नहीं रही है. पीडीए का जो नारा है, उससे भाजपाई घबरा गए हैं. इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश ने भाजपाइयों व योगी सरकार पर जुबानी हमला बोला.
पूर्व सपा विधायक इरफान का किया समर्थन :पूर्व सीएम अखिलेश यादव बुधवार को सपा की अधिकृत प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जनसभा करने आए थे. पूर्व सीएम ने पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी का समर्थन किया. कहा कि कानपुर में पूर्व सपा विधायक को झूठे मुकदमों में फंसाया गया. फिर सपा विधायक को उन मुकदमों के लिए सजा दी जा रही है, इसलिए इस सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि आप सब मिलकर अब सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को अच्छी संख्या में वोट देकर जिता दीजिए, जिससे पूर्व सपा विधायक जेल से बाहर आ सकें.