नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां पानी की कमी को लेकर सियासत जारी है, तो दूसरी तरफ पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारी डीटीसी बसों में मार्शल के पदों पर तैनाती के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, डीटीसी बसों में मार्शल के पदों पर महिला और पुरुष सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें नौकरी पर वापस बुलाया जाए नहीं तो सड़कों पर इससे बड़ा प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कहा कि सरकार खिलाफ अनिश्चितकालीन रोजगार सत्याग्रह भी करेंगे.