दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP के कार्यालय के बाहर पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नौकरी वापस करने की मांग - civil defence employees protest - CIVIL DEFENCE EMPLOYEES PROTEST

पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि पिछले सात-आठ महीने से हम लोग बेरोजगार हैं. हमारे पास नौकरी नहीं है. खाने के लिए कुछ नहीं है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उन्हें वापस नौकरी पर नहीं बुलाया गया तो अनिश्चितकालीन रोजगार सत्याग्रह करेंगे.

delhi news
पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 25, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 5:07 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां पानी की कमी को लेकर सियासत जारी है, तो दूसरी तरफ पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारी डीटीसी बसों में मार्शल के पदों पर तैनाती के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, डीटीसी बसों में मार्शल के पदों पर महिला और पुरुष सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें नौकरी पर वापस बुलाया जाए नहीं तो सड़कों पर इससे बड़ा प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कहा कि सरकार खिलाफ अनिश्चितकालीन रोजगार सत्याग्रह भी करेंगे.

दो दिन पहले भी पूर्व सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने आतिशी की धरना स्थल पर पहुंच कर भी प्रदर्शन किया था. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए थे. कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने हमें नौकरी से निकाल दिया है. हम लोग बेरोजगार हो चुके हैं. पिछले 8 महीने से रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटक रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बीते साल अक्टूबर में दिल्ली में दस हजार से अधिक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें:NDMC में 3178 कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता साफ, एलजी वीके सक्सेना ने दिया आदेश

Last Updated : Jun 25, 2024, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details