देहरादून: बहू अनुकृति गुसाईं के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से ही पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं. हालांकि, अभी हरक सिंह की ओर से इस विषय पर कुछ कहा नहीं गया है लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. ताजा बयान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिया है.
बीजेपी में शामिल हुए नेताओं पर हरदा का कटाक्ष, 'पापियों से भरी बीजेपी को दंडित करेगा आम भाजपाई' - Harish Rawat on Defection Leaders
Harish Rawat on Defection Leaders, Anukriti Gusain Joins BJP: बीते दिनों अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के एक बार फिर भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि पापियों से भरी बीजेपी को आम भाजपाई दंडित करेगा.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 23, 2024, 6:43 PM IST
|Updated : Apr 24, 2024, 12:37 PM IST
एक सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को करारा जवाब दिया. उन्होंने सबसे पहले पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जैसे समुद्र की मौजें होती हैं, जब तलछट (सेडिमेंट) ज्यादा हो जाता है तो समुद्र उसे बाहर फेंक देता है, इसी तरह कांग्रेस भी एक समुद्र के समान है, और इससे भी कुछ तलछट बाहर निकल गए तो इससे कांग्रेस और साफ हो गई है. वहीं, बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है कि भाजपा भ्रष्टाचारियों के पीछे ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियां लगाकर उनको अपने पाले में कर रही है, और भ्रष्टाचारी नेता भाजपा की वाशिंग मशीन में डुबकी लगाकर अपने आप को पाप मुक्त कर रहे हैं.
पढ़ें-हरीश रावत ने हनुमान जयंती पर किया डाडा जलालपुर को याद, कहा- किसी और जगह से निकले यात्रा, बीजेपी ने बोला हमला
हरीश रावत ने लैंसडाउन विधानसभा से भाजपा विधायक दलीप रावत की पोस्ट को आधार बनाते हुए कटाक्ष किया कि भाजपा के एक विधायक जो महंत भी हैं, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते-धोते.' उनको इस बात की खुशी है कि जो बात कांग्रेस बीते चार-पांच महीनों से कहती आ रही है, अब उनके नेता भी वही बात बोलने लग गए हैं. हरीश रावत का कहना है कि यह आम भाजपाइयों की व्यथा सामने निकल कर आ रही है. यही आम भाजपाई स्वयं दूसरे और तीसरे चरण के होने जा रहे मतदान में पापियों से भरी हुई भाजपा को दंडित करने जा रहे हैं.