देहरादून: किसान आंदोलन 2.0 की आग धीरे- धीरे उत्तराखंड पहुंच गई है. आलम ये है कि किसान आंदोलन के समर्थन में सैकड़ों किसान सड़कों पर उतरकर विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान लगतार केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी किसान आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. हरीश रावत ने कहा केंद्र सरकार को किसानों के साथ बैठकर उनकी समस्या का समाधान निकालना चाहिए.
हरीश रावत बोले किसानों की समस्या का समाधान निकाले सरकार:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पिछली बार किसानों को एमएसपी के बारे में आश्वासन दिया गया था. उन्हें कहा गया था इसे लेकर कानून बनाये जाएंगे. एमएसपी पर अभी तक कोई कानून नहीं बना है. जिसके कारण किसान बेचैन हैं. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव आ रहें हैं. इसके बाद भी उन्हें कोई गारंटी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा दिनों दिन किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है. साथ ही महंगाई भी बढ़ रही है. यही कारण है कि आज किसान परेशान है. जिसके कारण वे विरोध कर रहे हैं. हरीश रावत ने कहा केंद्र सरकार को किसानों के साथ बैठकर उनकी समस्या का समाधान निकालना चाहिए.