लखनऊ : राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे जो रीति नीति और मर्यादाओं का सम्मान करते हैं वही डिवोटीज भगवान राम के सबसे करीब होते हैं. भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का जो कार्यक्रम है, जो मूर्ति पत्थर की थी आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान का रूप ले लेगी.
गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार सुबह समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. जनेश्वर मिश्र की आज पुण्यतिथि है. समाजवादी पार्टी के शासनकाल में बनाए गए इस पार्क में जनेश्वर मिश्र की विशालकाय प्रतिमा लगी हुई है. जहां अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ सोमवार सुबह माल्यार्पण और श्रद्धांजलि के लिए पहुंचे थे. श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में आज भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. इस मौके पर मुझे यही कहना है कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे जो रीति नीति और मर्यादाओं का सम्मान करते हैं वहीं डिवोटीज भगवान राम के सबसे करीब होते हैं. अखिलेश यादव ने इस मौके पर कोई भी राजनीतिक बयान नहीं दिया ताकि कोई विवाद ना खड़ा हो.