ETV Bharat / state

रायबरेली में घर में सो रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या - RAEBARELI NEWS

हत्यारों की खोजबीन के लिए लगाई गई पुलिस टीम. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 1:15 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 2:03 PM IST

रायबरेली : जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियां गांव में बीती बुधवार की रात एक किसान की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

परिजनों के मुताबिक, थाना भदोखर क्षेत्र में कल्लू यादव (60) की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. कल्लू रोज की तरह अपने घर के पास की बसवारी के पास रात में सोया हुआ था. घरवालों ने सुबह उसका खून से सना लथपथ शव देखा तो होश उड़ गए. गांव क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है. कल्लू के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक कल्लू यादव के पत्नी शिवकली ने बताया कि पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी, ना किसी से कोई विवाद था. पत्नी ने बताया कि पति कल्लू बगल में जानवर बांधने के स्थान पर रहते थे. सुबह लगभग 5 बजे जब वह जानवरों को चारा पानी करने के लिए गई तो देखा कि पति मुंह के बल जमीन पर मृत अवस्था में पड़े हैं. पलटकर देखा तो सिर काफी खून बह रहा था. बताते चलें कि क्षेत्र में इस तरह हत्या की यह तीसरी घटना है.

थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया कि कल्लू के हत्यारों की खोजबीन के लिए टीम लगाई गई है. परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीएम के लिये शव को भेजा गया है. उन्होंने दावा किया कि हत्यारों तक जल्द पुलिस पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना भदोखर क्षेत्र के इकछनिया गांव में कल्लू यादव अपने घर के पुवाल में सो रहे थे. गुरुवार सुबह वह मृत अवस्था में पाए गए हैं. उनके सिर पर एक चोट का निशान है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके परिवारजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. फोरेंसिक टीम मौके पर आई है. शीघ्र इस घटना का अनावरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : फलाहारी बाबा हत्याकांड में दो गिरफ्तार, पिता ने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए की थी हत्या - FALAHARI BABA MURDER CASE

रायबरेली : जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के एकछनियां गांव में बीती बुधवार की रात एक किसान की हत्या के बाद सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मामले की जांच में जुट गई है.

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

परिजनों के मुताबिक, थाना भदोखर क्षेत्र में कल्लू यादव (60) की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. कल्लू रोज की तरह अपने घर के पास की बसवारी के पास रात में सोया हुआ था. घरवालों ने सुबह उसका खून से सना लथपथ शव देखा तो होश उड़ गए. गांव क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फैल गई है. कल्लू के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. सूचना पर पहुंची भदोखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक कल्लू यादव के पत्नी शिवकली ने बताया कि पति की किसी से दुश्मनी नहीं थी, ना किसी से कोई विवाद था. पत्नी ने बताया कि पति कल्लू बगल में जानवर बांधने के स्थान पर रहते थे. सुबह लगभग 5 बजे जब वह जानवरों को चारा पानी करने के लिए गई तो देखा कि पति मुंह के बल जमीन पर मृत अवस्था में पड़े हैं. पलटकर देखा तो सिर काफी खून बह रहा था. बताते चलें कि क्षेत्र में इस तरह हत्या की यह तीसरी घटना है.

थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद तिवारी ने बताया कि कल्लू के हत्यारों की खोजबीन के लिए टीम लगाई गई है. परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीएम के लिये शव को भेजा गया है. उन्होंने दावा किया कि हत्यारों तक जल्द पुलिस पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना भदोखर क्षेत्र के इकछनिया गांव में कल्लू यादव अपने घर के पुवाल में सो रहे थे. गुरुवार सुबह वह मृत अवस्था में पाए गए हैं. उनके सिर पर एक चोट का निशान है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके परिवारजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. फोरेंसिक टीम मौके पर आई है. शीघ्र इस घटना का अनावरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : फलाहारी बाबा हत्याकांड में दो गिरफ्तार, पिता ने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए की थी हत्या - FALAHARI BABA MURDER CASE

Last Updated : Jan 16, 2025, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.