रायबरेली : जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. राहगीरों ने सड़क किनारे पड़ी मोटरसाइकिल व युवक के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सेमर पहा (बाबा पुरवा) राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला है. आचार्य द्विवेदी नगर लालगंज के निवासी अध्यापक रितेश सिंह कछवाह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला है. शव की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि शिक्षक रितेश की नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे से करीब 3 साल पहले अध्यापक के पद पर हुई थी.
इस मामले में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई कर रही है, हालांकि अभी युवक की मौत के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
मौके पर पहुंचे समाजसेवी बबलू वाजपेयी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि यहां पर कोई शव मिला है. जब यहां आकर देखा तो पुलिस प्रशासन पहुंचा हुआ था. उन्होंने कहा कि युवक की रितेश सिंह के रूप में हुई. इनके पिता शिक्षक थे. कोरोना काल में उनकी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद युवक को उनके स्थान पर नौकरी मिली थी. किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने बताया कि परिवार का कमाने वाला इकलौता रितेश सिंह मूलरूप से फतेहपुर का रहने वाला था. रितेश लालगंज में मकान बनवाकर रह रहा था.