प्रतापगढ़ :रानीगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर सोमवार रात हमला हो गया. 3 वाहनों से पहुंचे हमलावरों ने मारपीट की. इसमें पूर्व विधायक के भाई समेत 3 लोग घायल हो गए. हमलावरों ने फायरिंग भी की. हालांकि किसी को गोली नहीं लगी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भीड़ ने एक हमलावर को पकड़कर उसे पीट दिया. वाहनों में तोड़फोड़ भी की.
पूर्व विधायक ने विपक्षी पर लगाए गंभीर आरोप. (Video Credit; ETV Bharat) शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर पूर्व प्रमुख विनोद दूबे और पूर्व विधायक धीरज ओझा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. आरोप है कि सोमवार को विनोद दूबे के समर्थकों ने पूर्व विधायक और उनके भाई पर जानलेवा हमला बोल दिया. जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की. हालांकि फायरिंग में दोनों बाल-बाल बच गए. मारपीट से पूर्व विधायक के भाई नीरज घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से भी 2 लोग घायल हुए हैं.
दूसरे पक्ष के घायल ने भी लगाए गंभीर आरोप. (Video Credit; ETV Bharat) हमले के बाद भाग रहे आरोपियों में से एक को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. उसकी पिटाई शुरू कर दी. आरोपियों की थार गाड़ी समेत तीन वाहनों को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल हुसाम ने पूर्व विधायक पर हमला करने और पिस्टल छीनने का आरोप लगाया है. इधर, धीरज ओझा ने भाजपा के पूर्व सांसद पर हमला करवाने का आरोप लगाया है.
पूर्व विधायक धीरज ओझा का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख पद पर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी के सामने सोमवार को परेड हुई. डीएम के यहां मीटिंग के बाद मैं बाहर निकला तो घात लगाकर बैठे विनोद दुबे के लोगों ने हमला कर दिया. फायरिंग भी की. हमलवार थार और सफारी वाहन से आए थे. फायरिंग में हम लोग बाल-बाल बचे. डीएम आवास पर विनोद दुबे ने धमकी दी थी.
एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने घटनाक्रम के बारे में बताया. (Video Credit; ETV Bharat) एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र केशिवगढ़ ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख का पूर्व में चुनाव हुआ था. ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी विनोद दूबे द्वारा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया था. 3 नवंबर तक मामले का निस्तारण करने के लिए कहा था. जिलाधिकारी ने सोमवार को विनोद दुबे को उनके समर्थकों के साथ डीएम आवास पर बुलाया था. डीएम संजीव रंजन के सामने सभी पेश हुए.
इसी दौरान मौजूदा ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा के चाचा एवं पूर्व विधायक धीरज ओझा भी समर्थकों के साथ पहुंच गए. मामला और गरम हो गया. मामले को पुलिस ने संभालते हुए दोनों पक्षों को रवाना कर दिया. बाबागंज तिराहे पर विनोद दुबे के कुछ समर्थक इकट्ठा थे. यहां धीरज ओझा भी आ गए. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. घटना में दो व्यक्ति ओसामा और जावेद घायल हुए हैं. दूसरे पक्ष से पूर्व विधायक के भाई को चोट आई है. फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है.
विनोद दुबे के पिता रमाकांत दुबे शिवगढ़ के ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं. विनोद दुबे समर्थक शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख चुने गए थे. विनोद दुबे पर पर हत्या, जानलेवा हमले, गुंडा, गैंगस्टर एक्ट सहित 12 से अधिक दर्ज हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में वह रानीगंज विधायक धीरज ओझा के खेमे में थे और बाद में दोनों में मनमुटाव हो गया. उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए विधायक धीरज ओझा ने डीएम आवास के सामने सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़ें :VIDEO : महिला SDM के सामने कैंची लेकर हमला करने दौड़ा युवक, टोकने पर बोला- मैं कटिंग करता हूं