झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की फिर से हुई कांग्रेस में वापसी, विधानसभा चुनाव में हुए थे बागी - UMASHANKAR AKELA

बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की फिर से कांग्रेस में वापसी हो गई है. कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह में वे पार्टी में शामिल हुए.

Umashankar Akela joins Congress
कांग्रेस में शामिल होने के बाद उमाशंकर अकेला (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 24, 2025, 10:08 AM IST

हजारीबाग: बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पार्टी में शामिल कराते हुए माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि दिन का भूला अगर शाम को घर वापस आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते. वहीं, राजनीति में सबकुछ संभव है.

मालूम हो कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पैतृक गांव नन्हीडीह (जरमुंडी विधानसभा) में कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौजूद थे. इसी समारोह में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला को आमंत्रित किया गया था और वहीं पर उन्हें पुनः कांग्रेस में शामिल कराया गया.

इस अवसर पर झारखंड प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष ने उमाशंकर अकेला को माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया और कांग्रेस में शामिल कराया. इस मौके पर उमाशंकर अकेला ने पार्टी नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद के लिए मुझे कांग्रेस में शामिल किया गया है, उस पर खरा उतरूंगा और सभी के सहयोग से बरही में फिर से कांग्रेस का परचम लहराएगा.

आपको बता दें कि 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काटकर अरुण साहू को बरही से टिकट दिया था, जिसके बाद उमाशंकर अकेला समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे.

माना जा रहा है कि उमाशंकर अकेला को फिर से कांग्रेस में शामिल कराने में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बड़ी भूमिका निभाई. झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने इरफान अंसारी की बातों को गंभीरता से लिया और मामले को समझने के बाद उन्हें फिर से कांग्रेस में शामिल कराया.

यह भी पढ़ें:

क्यों कटा उमाशंकर अकेला का टिकट और जयराम से किसे है खतरा, जानिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की जुबानी

उमाशंकर अकेला सपा में हुए शामिल, कहा- कांग्रेस में पैसे लेकर बांटे गए टिकट

बरही से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू का नामांकन, विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट बनाए गए हैं उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details