छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरस्वती शिशु मंदिर का पूर्व अकाउंटेंट कोरिया से गिरफ्तार, 28 लाख के गबन का आरोप - SARASWATI SHISHU MANDIR

छात्रों से लिए गए फीस के पैसों की हेराफेरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया है.

SARASWATI SHISHU MANDIR
28 लाख के गबन का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2024, 8:52 PM IST

कोरिया: सरस्वती शिशु मंदिर चरचा में बच्चों से ली गई फीस में घोटाले की शिकायत दर्ज हुई थी. आरोप था कि पूर्व अकाउंटेंट ने धोखाधड़ी करते हुए 28 लाख 8 हजार का गबन कर लिया है. स्कूल की और से किए गए शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पूरा मामला साल 2018-19 से 2022-23 के बीच का है.

पूर्व कर्मचारी पर गबन का आरोप:स्कूल प्रबंधन के मुताबिक 9 दिसंबर 2024 को चरचा थाने में गबन की शिकायत स्कूल की ओर से लिखाई गई. स्कूल की ओर से शिकायत में कहा गया है कि अकाउंटेंट अभिजीत प्रधान ने शुल्क से मिले पैसों की रशीद बुक का गलत इस्तेमाल करते हुए राशि का गबन कर लिया. थाना प्रभारी ने गबन होने की सूचना एसपी को दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया.


इस घटना से संस्थान की छवि को ठेस पहुंची है. गबन करने वाले पूर्व कर्मचारी से पुलिस पूछताछ कर रही है.:बसंत लाल विश्वकर्मा, प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, चरचा

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि इस काम में और कोई तो शामिल नहीं था. :प्रमोद कुमार पाण्डेय, चरचा थाना प्रभारी


जांच में हुआ खुलासा: पुलिस की जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि गबन के पैसों से आरोपी ने बाइक भी खरीदी. पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और महंगा फोन भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी उसके रुपनगर आवास से की. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

रामानुजगंज जल संसाधन विभाग में 9 करोड़ का गबन, तत्कालीन फरार SDO गिरफ्तार
पोस्टऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना, फिक्स डिपॉजिट के लाखों रुपयों का गबन
बलरामपुर की फाइनेंस कंपनी में लाखों के गबन का केस, चौथा आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details