कोरिया: सरस्वती शिशु मंदिर चरचा में बच्चों से ली गई फीस में घोटाले की शिकायत दर्ज हुई थी. आरोप था कि पूर्व अकाउंटेंट ने धोखाधड़ी करते हुए 28 लाख 8 हजार का गबन कर लिया है. स्कूल की और से किए गए शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पूरा मामला साल 2018-19 से 2022-23 के बीच का है.
पूर्व कर्मचारी पर गबन का आरोप:स्कूल प्रबंधन के मुताबिक 9 दिसंबर 2024 को चरचा थाने में गबन की शिकायत स्कूल की ओर से लिखाई गई. स्कूल की ओर से शिकायत में कहा गया है कि अकाउंटेंट अभिजीत प्रधान ने शुल्क से मिले पैसों की रशीद बुक का गलत इस्तेमाल करते हुए राशि का गबन कर लिया. थाना प्रभारी ने गबन होने की सूचना एसपी को दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया.
इस घटना से संस्थान की छवि को ठेस पहुंची है. गबन करने वाले पूर्व कर्मचारी से पुलिस पूछताछ कर रही है.:बसंत लाल विश्वकर्मा, प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, चरचा