नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी में मंत्री रहे राजकुमार आनंद ने फिर पाला बदल लिया है लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब राजकुमार भाजपा के हो गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आज राजकुमार आनंद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता और उनके समर्थक भी मौजूद थे जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.
14 जून को अयोग्य हुए थे करार
राजकुमार आनंद ने 12 अप्रैल को AAP के मंत्री पद से इस्तीफा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भेजा था. इसके बाद 14 जून को पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक रहे राजकुमार आनंद को विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने डिस्क्वालीफाई (अयोग्य) करार दिया था. विधानसभा की ओर से उनसे सवाल किया गया था कि उन्होंने AAP का विधायक रहते हुए बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, क्या उनको अयोग्य करार दिया जाए. उन्हें विधानसभा की ओर से 10 जून तक जवाब देना था.
नई दिल्ली से BSP के टिकट पर लड़ा था लोकसभा चुनाव
बता दें राजकुमार आनंद ने नई दिल्ली से बीएसपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि इससे पहले वह दिल्ली सरकार में मंत्री थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया, लेकिन उनकी विधायकी उस दौरान बरकरार था, विधायक रहते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर बीएसपी जॉइन कर ली और नई दिल्ली लोकसभा से चुनाव लड़ा, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.