राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NTA ने शुरू किए नीट के रजिस्ट्रेशन, 9 मार्च लास्ट डेट, पहली बार परिणाम की तारीख भी जारी - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

NEET UG 2024 की फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया शुक्रवार 9 फरवरी से शुरू कर दी है. यह 9 मार्च तक जारी रहेगी. इस परीक्षा का आयोजन आगामी 5 मई को किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी वन नेशन वन एग्जाम की थीम पर इस परीक्षा को आयोजित करती है.

NEET UG 2024
NTA ने शुरू किए नीट के रजिस्ट्रेशन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 7:08 AM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024) की फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया 9 फरवरी से शुरू कर दी है. यह 9 मार्च तक जारी रहेगी. इस परीक्षा का आयोजन आगामी 5 मई को किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी वन नेशन वन एग्जाम की थीम पर इस परीक्षा को आयोजित करती है.

पहली बार परिणाम की तिथि भी जारी : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साल 2024 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के मामले में ऐतिहासिक निर्णय भी किया है, जिसके तहत आवेदन शुरू करने के साथ ही परिणाम की तिथि भी जारी कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि नीट-यूजी की परिणाम तिथि पहले ही घोषित कर दी गई है, जिसके अनुसार 14 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी 2024 का रिजल्ट जारी कर देगी.

13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा :यह परीक्षा पेन पेपर मोड पर 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है. इसमें आसामी, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में भाषाएं शामिल हैं. इस परीक्षा के जरिए देश की एमबीबीएस, बीडीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बीएससी नर्सिंग के कोर्स में प्रवेश मिलता है.

इसे भी पढ़ें :MBBS की एक सरकारी सीट के लिए 36 विद्यार्थियों में होगा कंपटीशन, जानिए कितने बढ़ेंगे कॉलेज और सीटें

यहां कर सकते है ऑनलाइन आवेदन :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थी 9 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे. यह ऑनलाइन आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफीशियली वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET पर करना होगा. इसके साथ ही विद्यार्थी फीस भी ऑनलाइन क्रेडिट-डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए रात 11:50 तक जमा कर सकेंगे. इस बार भी विद्यार्थियों को 3 घंटे और 20 मिनट यानी करीब 200 मिनट का समय परीक्षा के लिए मिलेगा. वहीं, परीक्षा पेन पेपर मोड पर दोपहर 2 से 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी.

नहीं बदला फीस स्ट्रक्चर, यह रहेगी न्यूनतम उम्र :इस परीक्षा के लिए एनआरआई या जनरल कोटे के विद्यार्थियों को 1700 रुपए फीस देनी होगी. वहीं, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के विद्यार्थियों के लिए 1600 रुपए परीक्षा शुल्क लगेगा. इसी तरह एससी-एसटी, थर्ड जेंडर या फिजिकली हैंडिकैप्ड के लिए 1000 रुपए फीस रखी गई है. इस फीस के अलावा प्रोसेसिंग चार्ज और जीएसटी विद्यार्थियों को ही भुगतना करना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यही फीस का स्ट्रक्चर रखा था. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 16 साल रखी गई है. ऐसे में 31 दिसंबर 2007 के पहले जन्मे अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए एलिजिबल घोषित किए गए हैं. एनटीए 554 भारतीय शहरों के अलावा विदेश में भी परीक्षा आयोजित करवाएगी.

इसे भी पढ़ें :JEE MAIN 2024 रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स शीट व Answer Key, अब 9 तक जता सकेंगे आपत्ति, NTA ने माना टेक्निकल ग्लिच से आ रही है दिक्कत

अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन के दौरान ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा. इसके बाद एप्लीकेशन आईडी जेनरेट होगी. इसके बाद ही वह ऑनलाइन फॉर्म भर सकेगा. ईमेल और मोबाइल पर ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नोटिफिकेशन भेजेगी. अभ्यर्थी को आवेदन के दौरान स्थाई और वर्तमान पता भी देना होगा. साथ ही पासपोर्ट और पोस्टकार्ड साइज फोटो स्कैन करके अपलोड करने होंगे. इसके अलावा अपने दोनों हाथों की सभी उंगलियों के इंप्रेशन भी अपलोड करने होंगे. वहीं, डॉक्यूमेंट भी स्कैन कॉपी में अपलोड करने होंगे. अपने हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे. इसके लिए विद्यार्थी पहले इनफॉरमेशन बुलिटिन को ठीक से पढ़े, उसमें दिए गए इंस्ट्रक्शंस के आधार पर ही ऑनलाइन फॉर्म भरे. साथ 12वीं क्लास का एडमिट कार्ड, परीक्षा पास कर चुके हैं तो मार्कशीट, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक (चस्पा फोटो), पासपोर्ट नंबर और सरकार की ओर से जारी अन्य फोटो आईडी से भी आवेदन भर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :JEE MAIN 2024: NTA की कैलकुलेशन में ही गड़बड़झाला, बढ़े 43 फीसदी अभ्यर्थी, बता रही 27 फीसदी

इस तरह का आता है प्रश्न पत्र : नीट यूजी में एमसीसीक्यू टाइप के फिजिक्स, केमिस्ट्री बॉटनी और जूलॉजी चार विषयों के 200 क्वेश्चन पूछे जाते हैं. इनमें से विद्यार्थियों को 180 प्रश्न करने होते हैं. प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होता है. वहीं, माइनस मार्किंग के तहत गलत प्रश्न पर एक अंक काटा जाता है. इनमें विद्यार्थियों को ए और बी पार्ट में पेपर करना होता है, जिसमें ए पार्ट में प्रत्येक विषय के 35 प्रश्न पूछे जाते हैं. ये सभी प्रश्न हल करने होते हैं, जबकि बी पार्ट में 15 प्रश्न पूछे जाते हैं. इनमें से कोई भी 10 प्रश्न करने होते हैं. यह प्रश्न पत्र 720 अंक का होता है.

रजिस्ट्रेशन बढ़कर पहुंच सकते हैं 22 लाख से ज्यादा : बीते साल नीट यूजी में 2023 में 2038596 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 1145976 विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किए गए थे. इन विद्यार्थियों को 107000 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश मिला है. ऐसे में इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि नीट यूजी रजिस्ट्रेशन संख्या 22 लाख के आसपास पहुंच सकती है. वहीं परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 21 लाख से ज्यादा होगी. क्वालीफाई विद्यार्थियों की संख्या भी 12 लाख के पार होगी. ऐसे में एमबीबीएस की सीट बढ़कर भी 112000 से ज्यादा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details