रामनगर:अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र से भी पर्यटन जोन का आगाज हो गया है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मोहान इको पर्यटन जोन का शुभारंभ किया. साथ ही पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पर्यटन जोन विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से सटा हुआ है. ऐसे में अब अल्मोड़ा के मोहान से भी पर्यटक वन और वन्यजीवों के दीदार के लिए सफारी कर सकेंगे.
मोहान इको पर्यटन जोन में घूमने के लिए देना होगा इतना चार्ज:बता दें कि आज यानी 17 दिसंबर से अल्मोड़ा जिले में पहले पर्यटन जोन की शुरुआत हो चुकी है. जिसका वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रिबन काटकर शुभारंभ किया. इस पर्यटन जोन में 20 जिप्सियां सुबह और शाम की पाली में पर्यटकों को 16.5 किलोमीटर के जंगल सफारी पर भ्रमण पर लेकर जाएंगी. इस जोन में घूमने के लिए आपको 1750 रुपए का ऑनलाइन परमिट कटवाना होगा. इसके अतिरिक्त जिप्सी के लिए लगभग 2500 से 3000 हजार रुपए खुद देना होगा. यह जोन रोमांच से भरा होगा. क्योंकि, इस जोन में वन और वन्यजीवों के दीदार करीब से हो सकेंगे.