उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन शुरू, मोहान में हरी झंडी मिलते ही सफारी पर निकले पर्यटक - ALMORA MOHAN ECO TOURISM ZONE

अल्मोड़ा के मोहान इको पर्यटन जोन का आगाज, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को किया सफारी पर रवाना

ALMORA MOHAN ECO TOURISM ZONE
अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन शुरू (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 17, 2024, 5:15 PM IST

रामनगर:अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र से भी पर्यटन जोन का आगाज हो गया है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मोहान इको पर्यटन जोन का शुभारंभ किया. साथ ही पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह पर्यटन जोन विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लैंडस्केप से सटा हुआ है. ऐसे में अब अल्मोड़ा के मोहान से भी पर्यटक वन और वन्यजीवों के दीदार के लिए सफारी कर सकेंगे.

मोहान इको पर्यटन जोन में घूमने के लिए देना होगा इतना चार्ज:बता दें कि आज यानी 17 दिसंबर से अल्मोड़ा जिले में पहले पर्यटन जोन की शुरुआत हो चुकी है. जिसका वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रिबन काटकर शुभारंभ किया. इस पर्यटन जोन में 20 जिप्सियां सुबह और शाम की पाली में पर्यटकों को 16.5 किलोमीटर के जंगल सफारी पर भ्रमण पर लेकर जाएंगी. इस जोन में घूमने के लिए आपको 1750 रुपए का ऑनलाइन परमिट कटवाना होगा. इसके अतिरिक्त जिप्सी के लिए लगभग 2500 से 3000 हजार रुपए खुद देना होगा. यह जोन रोमांच से भरा होगा. क्योंकि, इस जोन में वन और वन्यजीवों के दीदार करीब से हो सकेंगे.

मोहान इको पर्यटन जोन का आगाज (वीडियो- ETV Bharat)

अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन शुरू:वहीं, मोहान इको पर्यटन जोन में पर्यटकों को घुमाने को लेकर नेचर गाइडों की भर्ती की प्रक्रिया गतिमान है. तब तक क्षेत्र के ग्रामीण वॉलिंटियर प्रोटेक्शन फोर्स के युवाओं को बतौर नेचर गाइड तैनात किया गया है. वहीं, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार की पहली कोशिश बेरोजगारों को रोजगार देना है. मोहान इको पर्यटन जोन खुलने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह अल्मोड़ा वन प्रभाग का पहला पर्यटन जोन है.

मोहान इको टूरिज्म जोन की शुरुआत करते वन मंत्री सुबोध उनियाल (फोटो- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details