झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में वन रक्षकों के साथ अन्याय! नियमावली में संशोधन से प्रमोशन पर संकट, विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल, पड़ेगा व्यापक असर - forest guards on strike - FOREST GUARDS ON STRIKE

Amendment in the forest guard rules. झारखंड में वनरक्षक नियमावली में संशोधन के बाद प्रमोशन को लेकर वनकर्मी दुविधा में हैं. सरकार के इस फैसले के विरोध में पूरे झारखंड में वन रक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

FOREST GUARDS ON STRIKE
हड़ताल पर वन रक्षक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 5:27 PM IST

रांची: झारखंड की पहचान खनिज संपदा के साथ वन संपदा के लिए होती है. लेकिन वन संपदा की रक्षा करने वाले वनरक्षी, सरकार के एक फैसले से परेशान होकर हड़ताल पर चले गये हैं. वन विभाग के जिला मुख्यालय समेत रांची दफ्तर के सामने वनरक्षी धरना पर बैठ गये थे.

झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के महामंत्री मनोरंजन कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि 2014 में मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत सोरेन ने ही वनरक्षियों के हित में नियमावली बनाई थी. इसके तहत वनरक्षियों को ही वनपाल के पद पर प्रमोट करने का प्रावधान था. लेकिन पिछले दिनों सरकार को गुमराह कर नियमावली में संशोधन कर दिया गया. अब झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली, 2024 के तहत वनपाल के 50 फीसदी पद पर सीधी बहाली होगी. पूर्व की नियमावली के मुताबिक वनपाल के शत प्रतिशत पद वनरक्षियों के प्रमोशन से ही भरने का प्रावधान था.

संघ के महामंत्री के मुताबिक सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में वनरक्षी बिना प्रमोट हुए ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे. ऐसा करना उनके साथ अन्याय है. संघ को भनक थी कि ऐसा कुछ होने वाला है. लिहाजा, 15 मार्च को ही तत्कालीन वन सचिव वंदना दादेल से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दर्जन से ज्यादा पत्र भी लिखा जा चुका है. पीसीसीएफ से भी बात हुई है. लेकिन जब उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो मजबूर होकर हड़ताल करना पड़ रहा है.

हाथियों से ग्रामीणों की रक्षा होगी प्रभावित

अब वनरक्षियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से वन माफियाओं की चांदी हो जाएगी. वन अपराध बढ़ेगा. वन्य जीवों की सुरक्षा प्रभावित होगी. हाथियों के ग्रामीण इलाकों में आने से ग्रामीणों की सुरक्षा पर असर पड़ेगा. पौधारोपण की देखरेख का काम भी प्रभावित होगा. दरअसल, झारखंड में वनरक्षी के कुल 3,883 पद हैं. इसकी तुलना में फिलहाल 1,625 वनरक्षी ही सेवारत हैं.

राज्य बनने के बाद से किसी भी सरकार ने वन विभाग को तवज्जो नहीं दिया. हेमंत सोरेन जब पहली बार सीएम बने तो उनकी पहल पर झारखंड राज्य वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली 2014 बनी थी. इससे पहले यह संवर्ग बिहार की नियमावली से गाइड होता था. इस बारे में झारखंड के पीसीसीएफ संजय श्रीवास्तव और पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एनके सिंह से बात करने की कोशिश की गई है लेकिन दोनों अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया.

ये भी पढ़ें-

ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे लिपिक, बोले- मांगों पर विचार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे - Clerks demand increase grade pay

झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल: पाकुड़ में धरना-प्रदर्शन, दफ्तरों में कामकाज प्रभावित - Sub Secretarial Employees Strike

ABOUT THE AUTHOR

...view details