कवर्धा: पीजी कॉलेज ग्राउंड में वन रक्षक के 65 खाली पड़े पदों पर भर्तियां चल रही है. 25 नवंबर से शुरु हुई ये भर्तियां 8 दिसंबर तक जारी रहेगी. कुल 65 पदों के लिए 30 हजार से ज्यादा आवेदन वन विभाग को मिले हैं. अभर्थियों का फिजिकल टेस्ट पीजी कॉलेज ग्राउंड में कराया जा रहा है. फिजिकल टेस्ट में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसका भी ध्यान रखा गया है. फिजिकल टेस्ट की निगरानी के लिए कैमरा और रेडियो कॉलर भी लगाए गए हैं. वन मंडल के अधिकारी शशि कुमार खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.
वन रक्षक भर्ती 2024: 65 पदों के लिए 30 हजार अभ्यर्थी दे रहे फिजिकल टेस्ट - FOREST GUARD RECRUITMENT 2024
कबीरधाम में वन रक्षक पद के लिए भर्तियां चल रही है. कैमरा और रेडियो कॉलर के जरिए टेस्ट पर निगरानी भी रखी जा रही है.
![वन रक्षक भर्ती 2024: 65 पदों के लिए 30 हजार अभ्यर्थी दे रहे फिजिकल टेस्ट FOREST GUARD RECRUITMENT 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-11-2024/1200-675-22983554-thumbnail-16x9-lel.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 26, 2024, 4:25 PM IST
वन रक्षक पद के लिए भर्तियां: वन मंडल अधिकारी शशि कुमार के मुताबिक फिजिकल टेस्ट की गिगरानी के लिए 20 से ज्यादा सीसीटीवी और कॉलर रेडियो से निगरानी हो रही है. फिजिकल के लिए आए अभ्यर्थियों को चार पैमानों पर टेस्ट देना है. टेस्ट में 200 मीटर, 800 मीटर, शॉटपुट माप और लॉन्ग जंप शामिल है. टेस्ट की इस पूरी प्रक्रिया को लैंडिंग मशीन की मदद से किया जा रहा है. वन विभाग का कहना है कि पूरी चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है. जो भी अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के मानदंडों को पूरा करेगा उसका चयन होगा.
पीजी कॉलेज ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट:वन विभाग के मुताबिक हर दिन 2500 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है. सोमवार पहले दिन सिर्फ 556 लोगों का ही टेस्ट हो पाया. आज और कल महिला अभ्यर्थियों का टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट की पूरी प्रक्रिया 6 दिसंपर तक जारी रहेगी. 7और 8 दिसंबर का दिन वन विभाग ने इसके लिए रिजर्व रखा है.