उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टांडा रेंज में वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्कर को पकड़ा, पिकअप में ले जा रहा था खैर के गिल्टे - Timber smuggler arrested - TIMBER SMUGGLER ARRESTED

Timber smuggler arrested in Haldwani तराई केंद्रीय वन प्रभाग में लकड़ी तस्करों ने नाक में दम कर रखा है. टांडा रेंज की टीम ने खैर की लकड़ी के साथ वन तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर पिकअप में लादकर खैर के गिल्टे उत्तर प्रदेश ले जा रहा था.

Timber smuggler arrested
लकड़ी तस्कर अरेस्ट (Photo- Forest Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 30, 2024, 10:47 AM IST

हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज में लकड़ी तस्करों का बोलबाला है. चार दिन पहले जहां लकड़ी तस्करों और वन विभाग की आपसी मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगी थी, वहीं वन विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध लकड़ी के साथ तीन तस्कर भी पकड़े गए थे. एक बार फिर से लकड़ी तस्करों ने वन विभाग को चुनौती दी है.

टांडा और पीपलपड़ाव रेंज की वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वन तस्कर खैर की लकड़ी को एक पिकअप वाहन में लादकर ले जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है. पूरे मामले में वन विभाग की टीम ने आरोपी तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पिकअप वाहन को सीज कर दिया है. पकड़ी लकड़ी की कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.

टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि देर रात पीपल पड़ाव रेंज की वन टीम गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर से तस्करी की सूचना मिली. टीम द्वारा पीपल पड़ाव रेंज के दलपुरा मंदिर के पास एक पिकअप में बेशकीमती अवैध खैर की लकड़ी को ले जाया जा रहा है. वन विभाग टीम ने टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक वाहन भगा ले गया.

इसके बाद वन विभाग की टीम ने पीछा कर वाहन को पकड़ लिया. चेक करने पर पिकअप में अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम मोहन लाल पुत्र राम स्वरूप निवासी कठपुलिया डैम हाल निवासी ढाई नम्बर थाना गुलरभोज उधमसिंह नगर है. उसने बताया कि खैर की लकड़ी को तस्करी कर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था, जहां उसकी भारी मात्रा में डिमांड है. आरोपी वन तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वाहन को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: तस्करों और वनकर्मियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, एक तस्कर को लगी गोली, तमंचे के साथ तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details