मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरती को आग लगाकर बिगाड़ने वालों के खिलाफ वन विभाग की टीम कार्रवाई की है. जिसके तहत वन विभाग ने जंगल में आग लगाने वाले 8 नाबालिग को हिरासत में लिया. साथ ही उनकी 3 बाइक भी सीज कर दी है. इसके अलावा उनके खिलाफ वन अधिनियम 1927 के तहत की कार्रवाई की. वहीं, नाबालिग के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया है.
मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि वन विभाग की टीम ने रिखोली क्षेत्र से 5 नाबालिग बच्चों को जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इसके अलावा मसूरी छावनी परिषद में देवदार स्टेट के पास 3 नाबालिग बच्चों को भी हिरासत में लिया गया. उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों ने मौज मस्ती के तहत जंगल में आग लगा रहे थे, जिस पर सभी को हिरासत में लिया गया और भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत कार्रवाई की गई.