बूंदी.जिले के खटकड़ के पास मेज नदी के आगे केसरपुरा वन खंड में अवैध बजरी खनन, मिट्टी खनन और पेड़ कटाई की लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर वन विभाग ने रायथल तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार शर्मा एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल प्रभारी मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान मौके से 8 ट्रैक्टर ट्रॉली, एक जेसीबी मशीन, 3 कुट्टी मशीन जब्त की है. छापामारे की भनक लगते ही मौके से अवैध खनन कर्ता और जंगल कटाई करने वाले लोग फरार हो गए. वन विभाग की यह कार्रवाई करीब 18 घंटे तक चली. कार्रवाई की खबर से अवैध खनन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई के दौरान गश्ती दल के सहायक वनपाल नरेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा, वन रक्षक भरत लाल गुर्जर व नैनवां, केशोरायपाटन व बूंदी रेंज वन कर्मी शामिल रहे.
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई :जिला वन मंडल अधिकारी ओमप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि अवैध बजरी खनन, मिट्टी खनन और पेड़ कटाई की लगातार मिल रही शिकायतों पर रायथल तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने क्षेत्र में चल रही अवैध वन गतिविधियों के बारे में अवगत कराया था जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल प्रभारी मनीष कुमार शर्मा को टीम के साथ मौके पर भेजा. टीम ने शनिवार शाम 7 बजे से अपनी कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में जगह-जगह अवैध बजरी खनन, मिट्टी खनन और पेड़ कटाई के अवशेष मिले है.