उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांटों में फंसे गुलदार संग सेल्फी लेने पहुंचे युवक, हमला कर जंगल में भागा घायल जानवर, अब हो रही तलाश - LEOPARD TRAPPED IN WIRE FENCE

देहरादून में पुरकुल के जंगल में घायल गुलदार की तलाश की जा रही है. गुलदार तार बाड़ में फंसकर घायल हुआ है.

Leopard trapped in wire fence
देहरादून में तार की बाड़ में फंसे गुलदार ने सेल्फी ले रहे युवकों पर किया हमला (PHOTO- FOREST DEPARTMENT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 6:39 PM IST

देहरादूनःपुरकुल गांव में कुछ युवाओं को गुलदार के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया. गुलदार ने एक युवक पर पंजा मारकर घायल कर दिया. गनीमत यह रही कि आसपास के शोर शराबे के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वरना सेल्फी लेने के चक्कर में युवाओं की जान आफत में पड़ सकती थी. वन विभाग घायल गुलदार की तलाश कर रहा है.

देहरादून के पुरकुल गांव में गुलदार की धमक से दहशत का माहौल है. फिलहाल वन विभाग की टीम को एक घायल गुलदार की तलाश है जो रविवार को कांटे में फंसने के बाद किसी तरह छूटकर जंगल की तरफ भाग गया. दरअसल रविवार को कुछ लोगों ने पुरकुल गांव में खेत की सुरक्षा में लगे कंटीले तारों में फंसा एक गुलदार देखा. गुलदार की पीठ कंटीले तारों में फंसी हुई थी, जिससे वह काफी परेशान दिख रहा था. गुलदार लगातार इससे निकलने की भी कोशिश कर रहा था. लेकिन उसके सभी प्रयास फेल हो रहे थे.

पुरकुल गांव से सटे जंगल में घायल गुलदार की तलाश (VIDEO- FOREST DEPARTMENT)

सेल्फी लेने के लिए पास गए युवक: इस बीच करीब चार युवक जो इस परेशानी में गुलदार को देख रहे थे, उनमें से दो युवक गुलदार के पास जाकर सेल्फी लेने के लिए जाने लगे. जैसे ही दोनों युवक गुलदार के करीब पहुंचे, गुलदार ने इंसान को खुद के पास आता देख छटपटाहट तेज कर दी. इस खींचतान में गुलदार कांटे से निकल गया. इसके बाद तो मानो युवकों की सांसे अटक गई.

खेत में लगी तार बाड़ में फंसा गुलदार (PHOTO-FOREST DEPARTMENT)

जंगल की ओर भागा गुलदार: युवक भागने लगे तो गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में गुलदार ने एक युवक को पंजा भी मार दिया. लेकिन इस घटना को होता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर शराबा शुरू कर दिया और पहले से ही घबराए हुए गुलदार ने जंगल में भाग कर खुद को छिपा लिया.

तार बाड़ में फंसने के कारण गुलदार घायल, तलाश जारी (PHOTO-FOREST DEPARTMENT)

घायल गुलदार की तलाश: इस घटना के बाद वन विभाग भी सकते में है और अब गुलदार की खोजबीन शुरू कर दी गई है. गुलदार कांटे में फंसा होने के कारण घायल भी है और इसीलिए वन विभाग उसे ढूंढ कर उपचार देने के प्रयास में लगा हुआ है. लेकिन फिलहाल गुलदार का कोई पता नहीं चल पाया है.

वन विभाग ने जारी किया पत्र (PHOTO-FOREST DEPARTMENT)

युवक को आई हल्की चोटें: रायपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि सेल्फी लेने के लिए गुलदार के करीब जाने वाले युवक को हल्की चोटें आई हैं. निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही वन विभाग में एक पत्र जारी कर क्षेत्रीय वन अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है और आम लोगों को भी रात के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंःमॉर्निंग वॉक पर गए व्यक्ति पर गुलदार ने घात लगाकर किया हमला, गंभीर घायल

Last Updated : Dec 9, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details