लातेहार:शहर के जुबली रोड इलाके में एक घर में बुधवार को विशालकाय अजगर जा घुसा. जैसे ही लोगों की नजर सांप पर पड़ी घर में अफरा-तफरी मच गई. अजगर को देखकर लोग चीखने-चिल्लाने लगे. लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए.
घर में निकले अजग को रेस्क्यू करते लोग. (वीडियो-ईटीवी भारत) मकान के एक कमरे में बैठा था अजगर
जानकारी के अनुसार चंदन कुमार गुप्ता के नवनिर्मित मकान में सफाई का काम चल रहा था. सफाई के काम में मजदूर जुटे हुए थे. इसी बीच मजदूरों की नजर घर के एक कोने में विशालकाय अजगर पर पड़ी. अजगर को देखकर मजदूर शोर मचाते हुए भागने लगे.
अजगर को देखने लोगों की जुटी भीड़
घर में अजगर होने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में आसपास के लोग वहां पहुंच गए. भीड़ को देखकर अजगर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि अजगर को देखने से लग रहा था कि उसने किसी छोटे जीव-जंतु को खाया है. इस कारण वह आराम के मूड में था.
अजगर को देख घर में काम कर रहे मजदूर भाग गए
इस संबंध में चंदन गुप्ता ने बताया कि घर में काम करने आए मजदूरों ने अजगर को सबसे पहले देखा. मजदूरों ने ही सभी को बताया कि घर में अजगर घुस गया है. अजगर के डर से मजदूर काम करने से भी इंकार कर दिए और भाग गए और आसपास के लोग जुट गए.
स्थानीय युवकों ने अजगर को बोरी में किया बंद
मौके पर पहुंचे स्थानीय युवक रौशन कुमार,बसंत कुमार आदि ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को इधर-उधर भागने से रोका और उसे सावधानी पूर्वक पकड़कर एक बोरी में बंद कर दिया.
वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ा
इसके बाद लोगों ने वन विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. वन विभाग के पदाधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई. वन विभाग की टीम ने लातेहार जिला मुख्यालय से दूर जंगल में ले जाकर अजगर को छोड़ दिया.
नदी के रास्ते पहुंचा था अजगर
अजगर को जंगल में छोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों का कहना है कि मोहल्ले के पास से होकर गायत्री नदी बहती है. संभावना जताई जा रही है कि नदी के रास्ते ही अजगर यहां आया होगा.
ये भी पढ़ें-
घर की छत से लटक रहा था अजगर, घरवालों को पता चला तो अटक गई हलक में जान, जानिए फिर क्या हुआ... - forest department rescued python
जिसे दिखाकर शख्स ने कमाए पैसे अब वही बना उसकी मौत का कारण! जानें क्या है वो चीज - Python killed man
ड्राइविंग सीट पर बैठा अजगर! सांप के साथ लोगों ने किया सफर, जब पता चला तो उड़ गए होश - Python in car