उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग ने डिप्टी रेंजरों को दी प्रभारी रेंजर के रूप में जिम्मेदारी, जानें किसे कहां मिली तैनाती, देखें लिस्ट - Deputy Rangers Promoted

Deputy Rangers Promoted उत्तराखंड वन विभाग में लंबे समय से इंतजार कर रहे डिप्टी रेंजर्स को आखिरकार प्रभारी रेंजर के रूप में तैनाती दे दी गई है. वन विभाग के आदेश जारी होने के साथ ही विभाग में रेंजर्स की चली आ रही कमी को दूर करने की तरफ बड़ा कदम बढ़ाया गया है. वन मुख्यालय ने 50 डिप्टी रेंजर्स को अब प्रभारी रेंजर के तौर पर तैनाती दी है.

Deputy Rangers Promoted
50 डिप्टी रेंजरों को मिली प्रभारी रेंजर के रूप में जिम्मेदारी (FILE PHOTO ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 5:32 PM IST

देहरादनःउत्तराखंड वन विभाग में खाली चल रही रेंजों को अब प्रभारी रेंजर मिल गए हैं. दरअसल प्रदेश में पिछले लंबे समय से रेंजरों की कमी चल रही है. ऐसी स्थिति में डिप्टी रेंजर प्रभारी रेंजर के रूप में तैनाती की मांग कर रहे थे. ऐसे में शासन के अनुमोदन के बाद आखिरकार वन विभाग ने डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर्स के रूप में तैनाती का आदेश जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेश के अनुसार अक्षेत्रीय वन रेंजों में 50 डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर के तौर पर तैनाती के आदेश हुए हैं.

पिछले लंबे समय से डिप्टी रेंजर प्रभारी रेंजर के रूप में तैनाती की मांग कर रहे थे, जिसकी फाइल शासन में चल रही थी. लेकिन शासन स्तर पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाने के कारण डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर्स के रूप में तैनात नहीं किया जा पा रहा था. पिछले दिनों शासन ने इस पर निर्णय लेते हुए प्रभारी रेंजर बनाए जाने की सहमति दी थी, जिसके बाद वन मुख्यालय ने अब अक्षेत्रीय रेंजर की कमान प्रभारी रेंजर्स के रूप में डिप्टी रेंजर्स को सौंप दी है. वन मुख्यालय के स्तर पर 50 सीनियर डिप्टी रेंजर्स को प्रभारी रेंजर बनाया गया है.

50 डिप्टी रेंजरों को मिली प्रभारी रेंजर के रूप में जिम्मेदारी (VIDEO-ETV Bharat)

85 जगहों पर नहीं थी कोई स्थायी तैनाती: उत्तराखंड में रेंजर्स के बड़ी संख्या में पद खाली चल रहे हैं. राज्य में 100 अक्षेत्रिय रेंज और यूनिट मौजूद है. जिसमें से 85 जगह पर स्थायी तैनाती नहीं हो पा रही है. हालांकि, अब 50 प्रभारी रेंजर मिलने के बाद वन विभाग ने इन्हें इन खाली रेंज में तैनात कर दिया है.

50 डिप्टी रेंजरों को मिली प्रभारी रेंजर के रूप में जिम्मेदारी (PHOTO- UK Forest Department)

जूनियर डिप्टी रेंजर को मिल रखा था चार्ज: दरअसल, वन विभाग में फील्ड स्टाफ के रूप में रेंजर का पद बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. बड़ी संख्या में पद खाली होने के कारण वनों में कई तरह की दिक्कतें भी सामने आ रही थी.

50 डिप्टी रेंजरों को मिली प्रभारी रेंजर के रूप में जिम्मेदारी (PHOTO- UK Forest Department)

खास बात यह है की सीनियरिटी को दरकिनार करते हुए कई जगह पर व्यवस्था के तौर पर जूनियर डिप्टी रेंजर को चार्ज दिया गया था. उधर भारी रेंजर के रूप में 51 डिप्टी रेंजर ही योग्य थे, जिसमें से 50 डिप्टी रेंजर को प्रभारी रेंजर बना दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःवन महकमे में जल्द डिप्टी रेंजरों को प्रभारी रेंजर के रूप में मिलेगी जिम्मेदारी, शासन ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details