राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: चूरू में भूमाफियाओं ने वन विभाग की भूमि पर खड़ी की दीवार, विभाग ने चलाया बुलडोजर - ACTION OF FOREST DEPARTMENT

चूरू में भूमाफियाओं ने वनविभाग की जमीन पर रातोंरात अवैध दीवार खड़ी कर दी. इसे विभाग ने गुरुवार को बुलडोजर चलाकर हटा दिया.

Action of Forest Department
वन विभाग की जमीन पर बनी अवैध दीवार गिराती जेसीबी (Photo ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 4:21 PM IST

चूरू: शहर में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं. भूमाफियाओं ने रातोंरात शहर की उस्मानाबाद कॉलोनी में वन विभाग की भूमि पर दीवार खड़ी कर दी. बाद में शिकायत मिलने पर विभाग ने इस दीवार को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. इससे पहले विभाग ने नोटिस दिए थे, जिनकी अनदेखी की गई. वहीं, डीएफओ भवानी सिंह ने कहा कि विभाग की जमीन पर जहां भी अतिक्रमण हैं, उन्हें शीघ्र हटाएंगे.

चूरू में भूमाफियाओं ने वन विभाग की भूमि पर खड़ी की दीवार (Video ETV Bharat Churu)

शहर में प्रशासन की उदासीनता के चलते भूमाफियाओं ने वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर लिए. पहले वे कच्चे निर्माण करते हैं, इसके बाद धीरे धीरे उन्हें पक्के कर लेते हैं. ​प्रशासन इन अतिक्रमणों की अनदेखी कर रहा था. इसकी शिकायत चूरू के डीएफओ भवानी सिंह के पास पहुंची. उन्होंने अतिक्रमण की सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए वन विभाग की भूमि पर बनी दीवार पर बुलडोजर चलवाकर उसे अतिक्रमण मुक्त करवाया.

पढ़ें: नहर की माइनर पर कर रखा था अवैध कब्जा, जल संसाधन विभाग ने चलाया बुलडोजर

अब तक दिए 37 नोटिस: बता दें कि शहर की उस्मानाबाद कॉलोनी से सटी वन विभाग की बेशकीमती भूमि पर भू माफियाओं की लंबे समय से नजर है. इससे पहले विभाग ने 37 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे, जिनमें कच्चे और पक्के अतिक्रमण शामिल थे, लेकिन अतिकम्रणकारियों पर कोई असर नहीं हुआ.

शेष भूमि से भी हटाएंगे अतिक्रमण:डीएफओ भवानी सिंह ने कहा कि विभाग की जमीन पर जहां भी अतिक्रमण हैं, उन्हें शीघ्र हटाएंगे. गौरतलब है कि सरकारी भूमि पर जहां दीवार बनी थी, वह मेडिकल कॉलेज का बैक साइड का गेट है. भू माफियाओं ने यहां रातोंरात दीवार खड़ी कर दी थी.

Last Updated : Nov 7, 2024, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details