झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में लगातार हाथियों के हमले को लेकर वन विभाग की लोगों से अपील, सुबह और देर रात घरों में ही रहने के निर्देश - Ranchi Forest department appeal

Elephant attack in Ranchi. रांची के सोनाहातू में हाथियों के लगातार हमले के बाद वन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. वन विभाग की ओर से देर रात और सुबह अपने घरों में ही रहें. एक महीने में सोनाहातू में हाथियों के हमले से छह लोगों की मौत हो चुकी है.

Elephant attack in Ranchi
Elephant attack in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 6:56 PM IST

हाथियों के आंतक पर वन विभाग की अपील

रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न जिलों में इन दिनों हाथियों का कहर जारी है. हाल ही में सोनाहातू के रंजन महतो की मौत वन विभाग की कार्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो रांची जिले के सोनाहातू प्रखंड में हाथियों के हमले से महज एक महीने में करीब छह लोगों की मौत हो चुकी है.

13 जनवरी 2024 को सोनाहातू के गाड़ाडीह गांव में हाथी के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी. 6 जनवरी 2024 को इसी ब्लॉक से सटे हुसीरबेड़ा गांव में हाथी के हमले से फिर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. राहे ब्लॉक के बेहराजरा गांव में भी 5 जनवरी 2024 को एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस साल की बात करें तो रांची के सिकदरी, राहेन, बुंडू, तमाड़ और सोनहातू जैसे इलाकों में हाथियों के अत्यधिक मूवमेंट के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है.

शाम होते ही सुनसान हो जाती हैं सड़कें:स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही पूरी सड़क सुनसान हो जाती है. गांव के लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकलते. मृतक मनोरंजन महतो के परिजनों ने बताया कि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन वन विभाग ग्रामीणों के जान-माल के नुकसान को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है.

रांची जिले के अलावा खूंटी, हजारीबाग, चाईबासा, सिमडेगा समेत विभिन्न जिलों में हाथियों के उत्पात से आए दिन घटनाएं हो रही हैं. हाथियों के कारण हो रही लोगों की मौत को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने वन विभाग के अधिकारी श्रीकांत वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि हाथियों की आवाजाही से जान-माल का नुकसान जरूर होता है. आए दिन लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है, जो काफी दुखद है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जंगलों से हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें वन क्षेत्रों में उगने वाले फलदार पौधों की तुलना में समतल क्षेत्रों में उगने वाले फलदार पौधे अधिक पसंद आ रहे हैं.

भोजन की तलाश में गांव आ रहे हाथी:श्रीकांत वर्मा ने बताया कि जंगलों में अभी भी पानी की भारी कमी है. जिसके कारण हाथी अच्छे भोजन और पानी की तलाश में वन क्षेत्रों से घनी आबादी वाले इलाकों में प्रवेश करते हैं. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि अच्छे भोजन की तलाश में हाथी और उनके झुंड वन क्षेत्रों को छोड़कर भीड़-भाड़ वाले या ग्रामीण इलाकों में प्रवेश करते हैं ताकि वे किसानों द्वारा उगाई गई फसलों को खा सकें. ऐसे में जब किसान अपनी फसल बचाने की जद्दोजहद करते हैं तो उनका सामना हाथियों से हो जाता है, जिसमें कई बार लोगों की जान चली जाती है.

वन विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास:श्रीकांत वर्मा ने बताया कि घनी आबादी वाले इलाकों में हाथियों की आवाजाही रोकने के लिए वन विभाग की ओर से कई प्रयास किये जा रहे हैं. वन क्षेत्रों में अच्छे पौधे और फलदार वृक्ष लगाये जा रहे हैं. वन क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में पानी की व्यवस्था की जा रही है ताकि हाथियों को जंगलों के फल और पौधे खाने में आसानी हो और वे वन क्षेत्रों में ही रहें और घनी आबादी वाले क्षेत्रों की ओर न बढ़ें. उन्होंने कहा कि हाथियों के आने की प्रक्रिया को कुछ समय में ठीक नहीं किया जा सकता, इसमें कम से कम एक दशक लगेगा. जब तक हाथियों को जंगल में उनका पसंदीदा भोजन और पानी नहीं मिलेगा, हाथियों की आवाजाही को रोकना संभव नहीं होगा.

साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से समय-समय पर उन जिलों एवं क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराया जाता है, जहां वन विभाग को हाथियों के झुंड के मूवमेंट की जानकारी मिलती है. उन इलाकों में वन विभाग प्रचार-प्रसार कर लोगों को सचेत करता है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग हाथियों के चंगुल से बच सकें इसके लिए सुबह-शाम रेडियो पर सूचना प्रसारित की जाती है.

वन विभाग की लोगों से अपील:वन विभाग ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि देर रात और सुबह बिना जरूरी काम के खेतों या तालाबों में न जाएं, क्योंकि हाथियों का झुंड देर रात या सुबह में सबसे ज्यादा दिखाई देता है. आपको बता दें कि वन विभाग की ओर से हाथी ट्रैकिंग ऐप भी लॉन्च किया गया है, लेकिन ग्रामीणों को अभी भी इस ऐप के बारे में जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें:एलीफेंट ड्राइव के दौरान कुएं में गिरा हाथी, वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें:खदेड़ने पहुंचे ग्रामीणों पर हाथियों का फूटा गुस्सा, एक मजदूर की कुचलकर ले ली जान

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में जंगली हाथियों का उत्पात, केला बगान सहित स्ट्रॉबेरी, मटर, आलु और धान की फसलों को रौंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details