दुमकाःजिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशवाहा चिकनिया गांव के पास बुधवार की देर रात स्कॉर्पियो सहित ड्राइवर की जलकर मौत हो गई थी. वहीं अब तक घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. मामले में शुक्रवार को रांची से दुमका पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर गहनता पूर्वक की जांच की. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.
फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची घटनास्थल
मामले की छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने जले हुए वाहन और चालक के अवशेष की गहन छानबीन की और घटनास्थल से सैंपल भी एकत्रित किया है. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने कहा कि सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट रूप से घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा.
बुधवार की रात हुई थी घटना
बताते चलें कि बुधवार की रात दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर कुशमाहा चिकनिया और चंदना गांव के बीच कच्ची सड़क पर चंदना गांव निवासी स्कॉर्पियो चालक मोहन दास की मौत स्कॉर्पियो के अंदर भीषण अग्निकांड में हो गई थी. जिसमें स्कॉर्पियो सहित मोहन दास भी जलकर राख हो गया था. मामले की जांच के लिए पुलिस रेस नजर आ रही है.
परिजनों ने शव को स्कॉर्पियो में रखकर आग लगाने का लगाया था आरोप
वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि हम लोग काफी परेशान हैं. पुलिस प्रशासन कुछ भी नहीं बता पा रहा है कि घटना आखिर कैसे हुई है. परिजनों ने अज्ञात द्वारा हत्या कर शव को स्कॉर्पियो के अंदर रखकर बाहर से आग लगा देने का आरोप लगाया था.