राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जय श्रीराम-हर हर शंभू की धुन पर थिरके विदेशी, इटली में साकार हुई भारतीय संस्कृति - foreigners danced with NRI - FOREIGNERS DANCED WITH NRI

भारत में कोई भी धार्मिक आयोजन हो जय श्रीराम और हर हर शंभू की धुन बजती है और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करते हैं. इटली में विश्व प्रवासी एवं शरणार्थी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जब यह धुन बजी तो प्रवासी भारतियों के साथ विदेशी भी थिरकने लगे.

प्रवासी भारतीयों संग थिरके विदेशी
प्रवासी भारतीयों संग थिरके विदेशी (फोटो ईटवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 7:20 AM IST

जयपुर. भारत में कोई भी धार्मिक आयोजन हो जय श्रीराम और हर हर शंभू की धुन बजती है और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करते हैं. इटली में विश्व प्रवासी दिवस एवं शरणार्थी दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जब यह धुन बजी तो प्रवासी भारतियों के साथ विदेशी भी थिरकने लगे. दरअसल, विश्व प्रवासी दिवस के उपलक्ष्य में इटली के कास्टेल वोल्तूर्नो शहर में प्रवासियों के लिए काम करने वाली वैश्विक संस्था 'कारिताश' की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

भारतीय पांडाल में दिखी देश की सांस्कृतिक विरासत : इस आयोजन में अलग-अलग देशों के पांडाल सजे. प्रवासियों के लिए काम करने वाली संस्था कारिताश की ओर से डीडवाना मूल के ललितराज तंवर को भारत के प्रवासियों के प्रतिनिधि के तौर पर निमंत्रण दिया गया. उन्होंने वहां भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी. भारतीय मंडप में विदेशी प्रवासियों के समक्ष श्रीमद्भागवत गीता और भारतीय संस्कृति के बारे में व्याख्यान दिया. उन्होंने भारत की वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा की भी जानकारी दी. बता दें कि सितंबर के आखिरी रविवार को विश्व प्रवासी एवं शरणार्थी दिवस मनाया जाता है.

इटली में साकार हुई भारतीय संस्कृति (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: जैसलमेर पहुंची 'पैलेस ऑन व्हील्स', पर्यटकों का रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत - Palace on Wheels

भारतीय भजन बजे तो थिरकने लगे कदम : आयोजन के दौरान पांडाल में 'भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा' और 'हर हर शंभू' के भजन बजे तो प्रवासी भारतियों के साथ ही विदेशी भी थिरकने लगे. कार्यक्रम में कास्टेल वोल्तूर्नो के सिंडिकेट के साथ कारिताश संस्था के निदेशक एंटोनियो भी मौजूद रहे. उन्होंने भारतीय दल की प्रशंसा की और कार्यक्रम में आए लोगों का आभार प्रकट किया. भारतीय दल में सिद्धार्थ जांगिड़, अनिल जाट और वेदिका तंवर भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details