जयपुर. भारत में कोई भी धार्मिक आयोजन हो जय श्रीराम और हर हर शंभू की धुन बजती है और श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करते हैं. इटली में विश्व प्रवासी दिवस एवं शरणार्थी दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जब यह धुन बजी तो प्रवासी भारतियों के साथ विदेशी भी थिरकने लगे. दरअसल, विश्व प्रवासी दिवस के उपलक्ष्य में इटली के कास्टेल वोल्तूर्नो शहर में प्रवासियों के लिए काम करने वाली वैश्विक संस्था 'कारिताश' की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
भारतीय पांडाल में दिखी देश की सांस्कृतिक विरासत : इस आयोजन में अलग-अलग देशों के पांडाल सजे. प्रवासियों के लिए काम करने वाली संस्था कारिताश की ओर से डीडवाना मूल के ललितराज तंवर को भारत के प्रवासियों के प्रतिनिधि के तौर पर निमंत्रण दिया गया. उन्होंने वहां भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी. भारतीय मंडप में विदेशी प्रवासियों के समक्ष श्रीमद्भागवत गीता और भारतीय संस्कृति के बारे में व्याख्यान दिया. उन्होंने भारत की वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा की भी जानकारी दी. बता दें कि सितंबर के आखिरी रविवार को विश्व प्रवासी एवं शरणार्थी दिवस मनाया जाता है.