बूंदी:एक युवक ने जयपुर और अजमेर में USA की महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकार बनाया है. पीड़िता ने बूंदी के महिला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है. अमेरिका से भारत घूमने आई एक विदेशी महिला के साथ शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. पीड़ित युवती की ओर से बून्दी के महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है.पुलिस ने पीड़ित महिला का देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया है. मामले की सूचना पर बूंदी पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा तत्काल महिला थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
महिला थाना प्रभारी आशमीन बानो ने बताया कि मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई संबंधित थाना पुलिस करेगी. युवक ने युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर उसे भारत बुलाया. उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अमेरिका की रहने वाली है. वह पिछले दिनों 3 जुलाई को भारत घूमने आई थी. युवती दिल्ली से जयपुर पहुंची थी.
पढ़ें: जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ अभद्रता का वीडियो आया सामने, आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी आशमीन बानो ने बताया कि यहां उसे आरोपी युवक मिला. दोनों के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती थी. यहां युवक ने 3 जुलाई से 21 जुलाई तक एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद वह उसे लेकर अजमेर पहुंचा. यहां एक होटल में भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक उसे शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा. हालांकि, उसने उसे विश्वास में लेने के लिए एक मंदिर में शादी का ड्रामा किया.
आरोपी के घर गई तो मिले पत्नी व बच्चे:महिला थानाधिकारी आशमीन ने बताया कि बार बार कहने के बावजूद युवक विदेशी युवती को अपने घर नहीं लेकर गया, लेकिन युवती उसके घर जाने की जिद पर अड़ गई. इस पर वह उसे अपने घर लेकर गया तो वहां पहले से उसकी पत्नी और एक बच्चा था. इसके बाद महिला को युवक की सारी चाल समझ में आ गई और उसने युवक के खिलाफ एनजीओ की सहायता से बूंदी के महिला थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
एनजीओ ने की मदद:पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की सूचना बून्दी में एनजीओ चलाने वाले युवक को दी. युवक पीड़ित महिला को थाने लेकर पहुंचा. महिला थाने में थानाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करवाकर अस्पताल में मेडिकल करवाया.