बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में विदेशी सैलानियों ने खेली होली, जमकर उड़ाए अबीर और गुलाल - Foreigner Holi in Gaya - FOREIGNER HOLI IN GAYA

बिहार के गया में विदेशी सैलानियों ने जमकर होली खेली. लोगों ने सात समुंदर पार करके भारत आकर विदेशी पर्यटकों ने रंगों के पर्व होली पर खूब आनंद उठाया. सभी भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे नजर आए.

गया में विदेशी सैलानियों ने खेली होली
गया में विदेशी सैलानियों ने खेली होली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 11:07 PM IST

गया : विदेशों से आने वाले मेहमान बिहार के बोधगया में जमकर होली का लुत्फ उठा रहे हैं. सात समुंदर पार से पहुंचने वाले विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हैं. विदेशी मेहमानों ने होली के बारे में काफी कुछ जाना-समझा और इस कदर प्रभावित हुए, कि खुद होली खेलने में मग्न हो गए हैं. विदेशी महिलाएं-पुरुष न सिर्फ एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा रहे हैं, बल्कि मस्ती करते हुए थिरक भी रहे हैं.

विदेशी सैलानियों ने खेली होली : विदेशों से आने वाले पर्यटक खूब होली खेल रहे हैं. होली का खुमार इनपर जमकर चढ़ा है. बोधगया में इन दिनों सात समुंदर पार से घूमने को पहुंचने वाले जापान, अमेरिका, फ्रांस, थाईलैंड समेत अन्य देशों के पर्यटक होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. होली के आयोजनों में बढ़-चढ़कर शिरकत कर रहे हैं और होली की खूब मस्तियां काट रहे. विदेशी महिलाओं और पुरुषों की होली देखते ही बनती है. कहीं यह बच्चों के साथ खेल रहे हैं तो कहीं अबीर गुलाल लगा रहे हैं.

विदेशियों ने भी खेली होली : बोधगया स्थित जेन अमिताभ वेलफेयर संस्था में विदेशियों ने होली खेली. एक- दूसरे को अबीर गुलाल लगाए. वही, जमकर गुलाल भी उड़ाए. बच्चों के साथ भी होली खेली. विदेशियों ने एक- दूसरे को रंग, अबीर, गुलाल लगाकर होली की खुशी बांटी. ये विदेशी भारतीय संस्कृति के मुख्य पर्वों में से एक होली को लेकर काफी प्रभावित है. इनका मानना है, की होली में हर लोग एक दूसरे को रंग, अबीर, गुलाल लगते हैं. यह प्रेम का बड़ा संदेश है.

रंगों का पर्व है होली: इस धार्मिक पर्व में रंगों से यहां प्रेम की डोर को बांधा जाता है, जो अत्यंत ही अच्छा और आश्चर्यजनक है. विदेशी बताते हैं, कि उन्हें भारतीय संस्कृति के कई पर्व बेहद सुखद लगते हैं और यही वजह है कि वे लोग होली को जानने समझने के बाद प्रभावित होकर काफी धूमधाम से मना रहे हैं. कई विदेशी पर्यटकों ने बताया उन्हें भारतीय होली काफी प्रभावित करती है.

भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित : वहीं, इस संबंध में फ्रांंस के पर्यटक अलन मिकैलैफ ने बताया कि वह भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित है. यहां के कई पर्व हैं, जिसे मनाने के लिए वह बराबर आते हैं होली जैसा पर्व हम विदेशियों के लिए भी सुखद अनुभूति लेकर आती है. वही, जेन अमिताभ संस्था के आनंद विक्रम ने बताया कि बोधगया में विदेशी पर्यटक आते हैं.

सैलानी भी प्रभावित : विदेशी पर्यटक होली को लेकर काफी प्रभावित होते हैं. विदेश जैसे अमेरिका, जापान, फ्रांस समेत अन्य देश से आने वाले विदेशी होली को लेकर काफी प्रभावित रहते हैं. विदेशी भी होली का त्यौहार मना रहे. विदेशी पर्यटक कहीं बच्चों के साथ खेल रहे तो कहीं अबीर गुलाल लगाकर ख़ुशी मना रहे हैं. विदेशियों की होली रोमांचित करने वाली है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details