गया:बिहार केगया में एक विदेशी नागरिक फर्जी टिकट लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रवेश कर गया. वो अपने इरादे में कामयाब होने के लिए एक पड़ाव से भी गुजर गया, लेकिन हाई सुरक्षा जोन में उसकी टिकट पकड़ ली गई.
फर्जी टिकट के साथ पकड़ाया विदेशी नागरिक: अब वह पुलिस हिरासत में है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. थाईलैंड के नागरिक की पहचान 47 वर्षीय वीरा थेदसाबुत के रूप में हुई है. वो 100 लोगों के ग्रुप के साथ गया आया था और वापस बैंकॉक जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ लिया गया.
थाई एयरवेज से करने वाला था यात्रा:गया से थाईलैंड जाने वाली थाई एयरवेज से यात्रा करने के लिए एक थाई नागरिक पहुंचा था. उसके पास फर्जी टिकट थी. गया एयरपोर्ट पर वह इंट्री गेट से टर्मिनल के अंदर दाखिल भी हो गया था. यहां पर सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी जांच भी की लेकिन वह फर्जी टिकट की पहचान नहीं कर सके.
अंतिम काउंटर में पकड़ाया: लेकिन अंतिम जांच काउंटर पर टिकटों की जांच के दौरान फर्जी टिकट का पता चला और फिर उसे पकड़ा गया. बताया गया कि वह जब अपने ग्रुप के साथ इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा तो उसकी टिकट की जांच की गई. तभी टिकट फर्जी होने की बात पता चली.
एफआईआर हुई दर्ज: फर्जी टिकट लेकर एयरपोर्ट में प्रवेश करने के मामले में थाई नागरिक पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर बनकाजित शाहा ने बताया कि मामला गुरुवार का ही है.