बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ाया विदेशी नागरिक, खुद ही बना डाला फर्जी टिकट - FOREIGN NATIONAL ARRESTED IN GAYA

गया में एक विदेशी नागरिक फर्जी टिकट लेकर एयरपोर्ट में प्रवेश कर गया. हाई सुरक्षा जोन में उसकी टिकट पकड़ ली गई.

Foreign national arrested in gaya
गया एयरपोर्ट में फर्जी टिकट के साथ पकड़ाया विदेशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 11:03 AM IST

गया:बिहार केगया में एक विदेशी नागरिक फर्जी टिकट लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में प्रवेश कर गया. वो अपने इरादे में कामयाब होने के लिए एक पड़ाव से भी गुजर गया, लेकिन हाई सुरक्षा जोन में उसकी टिकट पकड़ ली गई.

फर्जी टिकट के साथ पकड़ाया विदेशी नागरिक: अब वह पुलिस हिरासत में है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. थाईलैंड के नागरिक की पहचान 47 वर्षीय वीरा थेदसाबुत के रूप में हुई है. वो 100 लोगों के ग्रुप के साथ गया आया था और वापस बैंकॉक जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ लिया गया.

थाई एयरवेज से करने वाला था यात्रा:गया से थाईलैंड जाने वाली थाई एयरवेज से यात्रा करने के लिए एक थाई नागरिक पहुंचा था. उसके पास फर्जी टिकट थी. गया एयरपोर्ट पर वह इंट्री गेट से टर्मिनल के अंदर दाखिल भी हो गया था. यहां पर सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी जांच भी की लेकिन वह फर्जी टिकट की पहचान नहीं कर सके.

अंतिम काउंटर में पकड़ाया: लेकिन अंतिम जांच काउंटर पर टिकटों की जांच के दौरान फर्जी टिकट का पता चला और फिर उसे पकड़ा गया. बताया गया कि वह जब अपने ग्रुप के साथ इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंचा तो उसकी टिकट की जांच की गई. तभी टिकट फर्जी होने की बात पता चली.

एफआईआर हुई दर्ज: फर्जी टिकट लेकर एयरपोर्ट में प्रवेश करने के मामले में थाई नागरिक पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर बनकाजित शाहा ने बताया कि मामला गुरुवार का ही है.

"11 बजे थाईलैंड की विमान बैंकाक जाने के लिए उड़ान भरने वाली थी. इससे पहले थाई नागरिक फर्जी टिकट दिखाकर प्रवेश कर गया था. सीआईएसएफ और दूसरी जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ भी की है."-बनकाजित शाहा, एयरपोर्ट डायरेक्टर

कोर्ट में किया जाएगा प्रस्तुत: एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. आरोपी थाईलैंड के यात्री के साथ 100 और यात्री थे लेकिन सभी की टिकट सही थी. इसने अपनी टिकट स्कैन कर के बनाई थी. जिनके पास टिकट सही थी, उन लोगों को जाने दिया गया है.

"फर्जी टिकट के जरिए एयरपोर्ट पर प्रवेश का मामला सामने आया था. विदेशी नागरिक पुलिस हिरासत में है. आज उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. उसने पूछे जाने पर बताया कि उसने खुद से टिकट स्कैन कर बनाई थी. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है."- कृष्णा पासवान, थाना प्रभारी मगध मेडिकल

ये भी पढ़ें

भारत-नेपाल सीमा से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल जाने के दौरान SSB ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details