बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर से 1 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट जब्त, कंटेनर के तहखाने से DRI ने किया बरामद

गुवाहाटी से विदेशी सिगरेटों की दिल्ली तस्करी हो रही थी. तभी बिहार के मुजफ्फरपुर में डीआरआई की टीम ने पकड़ लिया.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

Foreign Cigarettes
मुजफ्फरपुर से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट जब्त (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर डीआरआई की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन पर स्थित मैठी टोल प्लाजा के पास से एक यूपी नंबर के कंटेनर ट्रक से तकरीबन 1 करोड़ 8 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट को बरामद किया है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विदेशी सिगरेट गुवाहाटी से दरभंगा के रास्ते मुजफ्फरपुर से होते हुए दिल्ली ले जाई जा रही थी.

मुजफ्फरपुर से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट जब्त: इस दौरान डीआरआई की टीम ने कारवाई करते हुए विदेशी सिगरेट से भरे कंटेनर को जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक को भी पकड़ा है. ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

कंटेनर में बने तहखाने से सिगरेट बरामद: बताया जा रहा है कि डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडोनेशिया में बनी विदेशी सिगरेट की एक बड़ी खेप कंटेनर ट्रक से मधुबनी दरभंगा मुजफ्फरपुर के रास्ते लाई जा रही है. वहीं सूचना मिलने के बाद डीआरआई की टीम मुजफ्फरपुर के मैठी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी किया और जैसे ही कंटेनर मैठी टोल प्लाजा के पास पहुंचा, डीआरआई टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली.

डीआरआई की बड़ी कार्रवाई: तलाशी के दौरान ट्रक में एक तहखाना बना मिला, जिसमें सिगरेट के बंडल छिपाकर रखे गए थे.पूछताछ में ट्रक चालक ने गुवाहाटी से माल दिल्ली ले जाने की बात बताई है.अब डीआरआई टीम कंटेनर चालक से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हालाकि डीआरआई ने इसके पहले भी मैठी टोल प्लाजा के पास से विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप पकड़ी है और पिछली बार 1 करोड़ 30 लाख रुपये की दक्षिण कोरियाई सिगरेट की खेप पकड़ी गई थी

उस मामले में भी बरेली के ही एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि पुराने तस्करों का एक सिंडिकेट दिल्ली के सूट्टा बार में विदेशी सिगरेट की सप्लाई कर रहा है. इस अवैध धंधे में मुनाफा भी काफी अधिक है. तस्करी की गई सिगरेट पर तीन गुना तक का मुनाफा कमाया जाता है और इसको लेकर विदेशी सिगरेट की डिमांड ज्यादा है.

ये भी पढ़ें

बिहार से मिला 12 करोड़ का कोकीन, मौर्य एक्सप्रेस से स्मगलिंग करता कोच अटेंडेंट धराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details