मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर डीआरआई की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए मुजफ्फरपुर दरभंगा फोरलेन पर स्थित मैठी टोल प्लाजा के पास से एक यूपी नंबर के कंटेनर ट्रक से तकरीबन 1 करोड़ 8 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट को बरामद किया है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि विदेशी सिगरेट गुवाहाटी से दरभंगा के रास्ते मुजफ्फरपुर से होते हुए दिल्ली ले जाई जा रही थी.
मुजफ्फरपुर से भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट जब्त: इस दौरान डीआरआई की टीम ने कारवाई करते हुए विदेशी सिगरेट से भरे कंटेनर को जब्त किया है. साथ ही ट्रक चालक को भी पकड़ा है. ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
कंटेनर में बने तहखाने से सिगरेट बरामद: बताया जा रहा है कि डीआरआई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडोनेशिया में बनी विदेशी सिगरेट की एक बड़ी खेप कंटेनर ट्रक से मधुबनी दरभंगा मुजफ्फरपुर के रास्ते लाई जा रही है. वहीं सूचना मिलने के बाद डीआरआई की टीम मुजफ्फरपुर के मैठी टोल प्लाजा के पास घेराबंदी किया और जैसे ही कंटेनर मैठी टोल प्लाजा के पास पहुंचा, डीआरआई टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली.