नई दिल्ली: दिल्ली में बीते आठ साल में पहली बार गणतंत्र दिवस पर मौसम सबसे गर्म रहा. सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार सुबह के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को कुछ इलाकों में धुंध देखा जा सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है. सप्ताहांत तक न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.