वाराणसी: वाराणसी नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा नगर निगम बन गया है, जहां डिजिटल पेमेंट के लिए अब हर घर के बाहर कर कोड की सुविधा उपलब्ध होगी. वाराणसी में सीएसआर फंड के जरिए शुरू होने वाली सुविधा की शुरुआत बुधवार को वाराणसी के नगर आयुक्त और महापौर ने नगर निगम कार्यालय में की. इस सुविधा के लाभ के जरिए अब लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही एक स्कैन के जरिए हाउस टैक्स वॉटर टैक्स और कूड़ा उठाने का बिल एक साथ जमा कर पाएंगे. भविष्य में इस सुविधा से 31 अन्य सुविधाओं को जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जिसका लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल सकेगा.
नगर निगम वाराणसी काशीवासियों के घरों पर क्यूआर कोड का शुभारंभ किया है. जिससे भवन स्वामी घर बैठे ऑनलाइन अपने भवन का गृह कर,सीवर कर, जलकर जमा कर सकते हैं तथा इस क्यू आर कोड के जरिए ही डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की भी मॉनिटरिंग की जा सकती है. इस बारे में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि कार्यदाई बैंक ने क्यूआर कोड की शुरुआत भेलूपुर जोन से शुरू किया जा रहा हैं. इस जोन के लगभग 10000 भवनों से शुरू किया जायेगा. इसे कमांड सेंटर से जोड़ दिया गया है.
इस प्रक्रिया में भवन स्वामी जब भी अपना भुक्तान करना चाहेंगे, तब वह कोड तत्काल स्कैन करेगा और पेमेंट कर सकते हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि इस सुविधा के लाभ का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जैसे ही आप कर को स्कैन करेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करेंगे वैसे ही आपके मकान नंबर के आधार पर आपका बिल आपके ईमेल आईडी पर पहुंच जाएगा. इसके बाद आपका पेमेंट करते ही उसकी रसीद भी आपको ऑनलाइन नहीं मेल पर मिल जाएगी.
महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि इस समस्त प्रक्रिया की मानीटरिंग सीधे कमांड सेंटर से की जाएगी. मेयर ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं के लिये यह व्यवस्था लागू की गई है. वाराणसी में लगभग 2.20 लाख भवनों में बारकोड लगाने की कार्रवाई को आगामी तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा. एक्सिस बैंक के रीजनल हेड श्रीकेश पी ने बताया कि हम अपने कस्टमर को बेहतर सुविधा देते हैं.
इससे कस्टमर हमारे ऊपर विश्वास करते हुए अपना प्यार और स्नेह हमें देते हैं. जिससे हम अपने आप को और मजबूत महसूस करते हैं उसी कड़ी में आज वाराणसी की जनता को एक और सुविधा प्रदान करते हुए हम लोगों ने नगर निगम में यह क्यू आर कोड लगाया है. जिससे शहर की जनता घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से अपने हाउस टैक्स, सीवर टैक्स, एवं वॉटर टैक्स को जमा कर सकती है.