राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: CET परीक्षा : कोटा से सीकर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत

CET की परीक्षा को देखते हुए रेलवे कोटा से सीकर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा.

कोटा से सीकर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
कोटा से सीकर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

कोटा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) की परीक्षा राजस्थान के कई जिलों में करवा रहा है. इसके चलते ट्रेनों व बसों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. एग्जाम देने आ रहे परीक्षार्थियों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन परीक्षार्थियों की मदद के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से सीकर के बीच चला रहा है, जिसे बुधवार रात यानि आज कोटा से सीकर भेजा जाएगा. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 24 अक्टूबर को सीकर से कोटा आएगी. यह ट्रेन अपने पहले और अंतिम स्टेशन के अलावा 6 अन्य स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन छात्रों की सुविधा और यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से कोटा-सीकर के मध्य एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. इस गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे. यह सभी अनरिजर्व्ड कैटिगरी के कोच हैं, जिनमें सामान्य किराया देकर ही यात्री सफर कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: CET 2024 परीक्षा आज से, 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य

बसों में देखी जा रही है भीड़ :परीक्षार्थियों को एग्जाम का आईडी कार्ड दिखाने पर बसों में नि:शुल्क सफर राजस्थान सरकार करवा रही है. इसके चलते राजस्थान रोडवेज की बसों में खासी संख्या में भीड़ देखी जा रही है. परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने के चलते अतिरिक्त बसें रोडवेज प्रबंधन लगाई हैं, लेकिन वह भी कम पड़ रही हैं. ऐसे में विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.

ट्रेन नंबर 09801 कोटा-सीकर का शेड्यूल :यह ट्रेन कोटा से रात 9:45 बजे रवाना होगी, जो सवाई माधोपुर रात 23:15 बजे. दुर्गापुरा रात 1:00 बजे, जयपुर रात 1:30 बजे, ढेहर का बालाजी रात 1:50 बजे, चौमूं सामौद रात 2:13 बजे, रिंगस 2.40 बजे और सीकर तड़के 4:00 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 09802 सीकर-कोटा का शेड्यूल : वापसी में यह ट्रेन सीकर से सुबह 6:20 बजे रवाना होगी, जो रिंगस सुबह 7:15 बजे, चौमूं सामौद सुबह 7:43 बजे, ढेहर का बालाजी सुबह 8:17 बजे, जयपुर सुबह 8:45 बजे, दुर्गापुरा सुबह 9:07 बजे, सवाई माधोपुर सुबह 11:10 बजे और कोटा दोपहर 1:50 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details