कोटा : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) की परीक्षा राजस्थान के कई जिलों में करवा रहा है. इसके चलते ट्रेनों व बसों में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. एग्जाम देने आ रहे परीक्षार्थियों को भी इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन परीक्षार्थियों की मदद के लिए रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से सीकर के बीच चला रहा है, जिसे बुधवार रात यानि आज कोटा से सीकर भेजा जाएगा. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 24 अक्टूबर को सीकर से कोटा आएगी. यह ट्रेन अपने पहले और अंतिम स्टेशन के अलावा 6 अन्य स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेल प्रशासन छात्रों की सुविधा और यात्री भीड़ को कम करने के उद्देश्य से कोटा-सीकर के मध्य एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. इस गाड़ी में कुल 22 कोच होंगे. यह सभी अनरिजर्व्ड कैटिगरी के कोच हैं, जिनमें सामान्य किराया देकर ही यात्री सफर कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-Rajasthan: CET 2024 परीक्षा आज से, 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य