दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को 'धार' देने में जुटी BJP, जानिए क्या है नई रणनीति - DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025

-विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने विस्तारकों को सौंपी ड्यूटी -अन्य राज्य से भी कार्यकर्ता दिल्ली बुलाए गए

विधानसभा चुनाव की तैयारी को 'धार' देने में जुटी बीजेपी
विधानसभा चुनाव की तैयारी को 'धार' देने में जुटी बीजेपी (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Dec 11, 2024, 9:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तीनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियों आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ लग गई है. इसी क्रम में प्रदेश बीजेपी भी अपने सभी विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक और विधानसभा संयोजकों के दम पर चुनाव की तैयारियों को 'धार' देने में जुट गई है. बीजेपी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी ने अपने संगठन पदाधिकारियों को भी चुनाव की तैयारी में लगा दिया है. इसी क्रम में बीजेपी की ओर से नियुक्त किए गए सभी विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक और विधानसभा संयोजक करीब दो-तीन महीने से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के काम में जुटे हुए हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए कामकाज में कोई गुटबंदी, खेमेबंदी या अन्य किसी भी तरह के भीतरघात की संभावना न रहे इस पर निगरानी रखने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने दूसरे प्रदेशों के कार्यकर्ताओं को विधानसभा विस्तारक बनाकर उनकी ड्यूटी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लगाई है. इन विस्तारकों का काम बिना किसी गुटबंदी और खेमेबंदी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के कामकाज पर नजर रखना है.

बीजेपी ने लगाई अन्य राज्यों के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी

दिल्ली चुनाव में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के कार्यकर्ताओं को विधानसभा विस्तारक के रूप में दिल्ली में जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी ने बताया कि इसी तरह 70 विधानसभा क्षेत्र के लिए 70 विधानसभा प्रभारी और विधानसभा संयोजकों को नियुक्त किया गया है. अगर शाहदरा जिले की बात करें तो यहां के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. यह सभी लोग दिल्ली के ही निवासी हैं. विधानसभा संयोजक संबंधित जिले के कार्यकर्ता पदाधिकारी को ही बनाया गया है, जिस जिले में वह विधानसभा लगती है.

वहीं, विधानसभा प्रभारी दूसरे जिले के विधानसभा के पदाधिकारी को अन्य जिले की विधानसभा में प्रभारी के रूप में तैनाती दी गई. विधानसभा प्रभारी को नियुक्त करने से पहले बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर इनके लिए नियम और शर्तों को तय करके और उनसे यह पूछ कर कि वह चुनाव में पूरी तरह से समय देते हुए काम करने में सक्षम है या नहीं तब जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दिल्ली चुनाव की तैयारी को 'धार' देने में जुटी BJP (ETV BHARAT)

वोटर कार्ड बनाने में लोगों को की जा रही मदद

सभी विधानसभा प्रभारी सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का समय अपनी तैनाती वाले विधानसभा क्षेत्र में बिता रहे हैं और विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. जिलानी ने बताया कि पिछले एक महीने से विधानसभा प्रभारी, संयोजक और बूथ संयोजक स्तर के कार्यकर्ता वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के काम में जुटे हुए हैं. यह लोग बारीकी से वोटर लिस्ट का निरीक्षण करके जिन लोगों के नाम कट गए और जो लोग 18 साल की आयु पूरी कर चुके हैं उनके नाम जुड़वाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा जो लोग एक एड्रेस से दूसरे एड्रेस पर शिफ्ट हो गए हैं. उन लोगों के वोट उस क्षेत्र में बनवाने के काम में भी भाजपा के पदाधिकारी लगे हुए हैं.

प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी के नेतृत्व में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से जुटी हुई है. जिस कार्यकर्ता को जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए काम में लगे हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा इस बार आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर सरकार बनाएगी. जिलानी ने बताया कि संगठनात्मक कार्य के अलावा इस समय जिला और विधानसभा स्तर के पदाधिकारी का फोकस दिल्ली को आयुष्मान योजना में शामिल न करने से लोगों को हो रहे नुकसान के बारे में जागरूक करना है. जगह-जगह आयुष्मान सम्मेलन आयोजित किया जा रहे हैं, जिनमें दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू न करने से लोगों के अधिकार का हनन किया जा रहा है. इसके बारे में बताया जा रहा है.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में किसी भी तरह की कोई कसर बाकी ना रहे इसके लिए भाजपा दिल्ली के चुनाव प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयांत जय पांडा भी खुद एक-एक जिले में जाकर कार्यकर्ताओं पदाधिकारी की बैठक ले रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को शाहदरा जिले की संगठनात्मक बैठक बैजनाथ जय पांडा द्वारा ली जाएगी.

Last Updated : Dec 11, 2024, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details