नई दिल्ली: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तीनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियों आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ लग गई हैं. इसी क्रम में प्रदेश बीजेपी भी अपने सभी विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक और विधानसभा संयोजकों के दम पर चुनाव की तैयारियों को 'धार' देने में जुटी है. अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी ने अपने संगठन पदाधिकारियों को भी चुनाव की तैयारी में लगा दिया है. इसी क्रम में बीजेपी की ओर से नियुक्त किए गए सभी विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक और विधानसभा संयोजक करीब दो-तीन महीने से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में काम में जुटे हुए हैं.
विधानसभा चुनाव के लिए कामकाज में कोई गुटबंदी, खेमेबंदी या अन्य किसी भी तरह के भीतरघात की संभावना न रहे इस पर निगरानी रखने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने दूसरे प्रदेशों के कार्यकर्ताओं को विधानसभा विस्तारक बनाकर उनकी ड्यूटी भी विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई है. इन विस्तारकों का काम बिना किसी गुटबंदी और खेमेबंदी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के कामकाज पर नजर रखना है. साथ ही कामकाज में तालमेल बैठाने और काम को अधिक प्रभावी तरीके से करने के लिए ये अपने सुझाव भी जिला संगठन को दे रहे हैं.
दिल्ली में लगाई गई अन्य राज्यों के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के कार्यकर्ताओं को विधानसभा विस्तारक के रूप में दिल्ली में जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता यासिर जिलानी ने बताया कि इसी तरह 70 विधानसभा क्षेत्र के लिए 70 विधानसभा प्रभारी और विधानसभा संयोजकों को नियुक्त किया गया है.
अगर शाहदरा जिले की बात करें तो यहां के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. यह सभी लोग दिल्ली के ही निवासी हैं. विधानसभा संयोजक संबंधित जिले के कार्यकर्ता पदाधिकारी को ही बनाया गया है, जिस जिले में वह विधानसभा लगती है.
वहीं, विधानसभा प्रभारी दूसरे जिले के विधानसभा के पदाधिकारी को अन्य जिले की विधानसभा में प्रभारी के रूप में तैनाती दी गई है. विधानसभा प्रभारी को नियुक्त करने से पहले बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर इनके लिए नियम और शर्तों को तय करके और उनसे यह पूछ कर कि वह चुनाव में पूरी तरह से समय देते हुए काम करने में सक्षम है या नहीं तब जिम्मेदारी सौंपी गई है.