नई दिल्ली: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाते हैं. हरिद्वार में लगने वाले कावड़ मेले में श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें इसके लिए रेलवे की ओर से रूटीन ट्रेनों के अतिरिक्त चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. साथ ही दो ट्रेनों का रूट विस्तार कर हरिद्वार तक चलाया जा रहा है. उत्तर रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब दिल्ली से हरिद्वार तक रूटीन में 8 ट्रेन चलाई जाती हैं. इसके अतिरिक्त कावड़ मेल को देखते हुए यात्रियों की सहूलियत के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है.
इसमेंट्रेननंबर 04322/04321 मुरादाबाद लक्सर मुरादाबाद मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 जुलाई से शुरू किया गया है. यह ट्रेन 19 अगस्त तक चलेगी. यह ट्रेन नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा और कांठ रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी.
ट्रेन नंबर04324/04323 हरिद्वार-दिल्ली-हरिद्वार स्पेशट्रेन स्पेशल का संचालन 22 जुलाई से शुरू किया गया है. 2 अगस्त तक इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. रास्ते में यह ट्रेन ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
ट्रेन नंबर04330/04329ऋषिकेश दिल्ली ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन का भी संचालन 22 जुलाई से शुरू कर दिया गया है. जो 2 अगस्त तक चलेगा. यह ट्रेन रास्ते में रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, शामली और दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर रुकेगी.
ट्रेन नंबर04372/ 04371 लखनऊ योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 अगस्त से 19 अगस्त तक किया जाएगा. यह ट्रेन रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर स्टेशन पर रुकेगी.