दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिवभक्तों की सुविधा के लिए रेलवे ने हरिद्वार तक चलाई 5 स्पेशल ट्रेनें, दो ट्रेनों के रूट में विस्तार - SPECIAL TRAINS KAVAR MELA HARIDWAR - SPECIAL TRAINS KAVAR MELA HARIDWAR

सावन महीने में शिवभक्तों की सहूलियत के लिए रेलवे ने दिल्ली से हरिद्वार तक 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा दो ट्रेनों के रूट में विस्तार किया गया है.

शिवभक्तों के लिए दिल्ली से हरिद्वार तक 5 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
शिवभक्तों के लिए दिल्ली से हरिद्वार तक 5 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 3:27 PM IST

नई दिल्ली: सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाते हैं. हरिद्वार में लगने वाले कावड़ मेले में श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें इसके लिए रेलवे की ओर से रूटीन ट्रेनों के अतिरिक्त चार स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. साथ ही दो ट्रेनों का रूट विस्तार कर हरिद्वार तक चलाया जा रहा है. उत्तर रेलवे के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब दिल्ली से हरिद्वार तक रूटीन में 8 ट्रेन चलाई जाती हैं. इसके अतिरिक्त कावड़ मेल को देखते हुए यात्रियों की सहूलियत के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है.

इसमेंट्रेननंबर 04322/04321 मुरादाबाद लक्सर मुरादाबाद मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 जुलाई से शुरू किया गया है. यह ट्रेन 19 अगस्त तक चलेगी. यह ट्रेन नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा और कांठ रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी.

ट्रेन नंबर04324/04323 हरिद्वार-दिल्ली-हरिद्वार स्पेशट्रेन स्पेशल का संचालन 22 जुलाई से शुरू किया गया है. 2 अगस्त तक इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा. रास्ते में यह ट्रेन ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

ट्रेन नंबर04330/04329ऋषिकेश दिल्ली ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन का भी संचालन 22 जुलाई से शुरू कर दिया गया है. जो 2 अगस्त तक चलेगा. यह ट्रेन रास्ते में रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, सहारनपुर, शामली और दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर रुकेगी.

ट्रेन नंबर04372/ 04371 लखनऊ योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन का संचालन 6 अगस्त से 19 अगस्त तक किया जाएगा. यह ट्रेन रायवाला, मोतीचूर, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर, बालावाली, मुअज्जमपुर नारायण, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर स्टेशन पर रुकेगी.

ट्रेन नंबर04370/04371 ऋषिकेश बरेली ऋषिकेश मेला स्पेशल 3 अगस्त से 5 अगस्त तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन को रायवाला मोतीचूर हरिद्वार ज्वालापुर लक्सर नजीबाबाद मुरादाबाद और रामपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है.

इन ट्रेनों के रूट में किया गया है विस्तार
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन नंबर 04465 और 04466 जो दिल्ली से शामली के बीच चलती थी उसे हरिद्वार तक विस्तार दिया गया है. 22 जुलाई से 4 अगस्त तक यह ट्रेन हरिद्वार तक चलेगी. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 04403 04404 जो दिल्ली से सहारनपुर के बीच चलती थी. 22 जुलाई से 4 अगस्त तक के लिए इस ट्रेन का संचालन हरिद्वार तक के लिए शुरू कर दिया गया है.

14 ट्रेनों को कई स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव दिया गया

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के देश के विभिन्न राज्यों से हरिद्वार और देहरादून के बीच चलने वाली विभिन्न ट्रेनों को ज्वालापुर मोतीचूर रायवाला कंकाठेर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. जिससे लोकल के यात्री कांवड़ मेले में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंच सकें. अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से रूटीन में 8 ट्रेनें सप्ताह में विभिन्न दिनों पर चलती हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा में सावन के पहले सोमवार पर सभी मंदिरों की कड़ी सुरक्षा, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ाई निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details