छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खाद्य सचिव ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - PADDY PROCUREMENT CENTERS

छत्तीसगढ़ के खाद्य सचिव अन्बलगन पी. ने मुंगेली जिले के धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यवक दिशा निर्देश दिया.

paddy procurement in Mungeli
खाद्य सचिव का मुंगेली दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 24, 2024, 10:12 PM IST

मुंगेली :छत्तीसगढ़ के खाद्य सचिव अन्बलगन पी. मंगलवार को मुंगेली जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के टेमरी, जरहागांव और गीधा धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान धान खरीदी और रखरखाव को लेकर अधिकारियों को आवश्यवक दिशा निर्देश दिए.

धान खरीदी केन्द्र का किया दौरा : खाद्य सचिव ने समिति प्रभारी से कुल धान खरीदी की मात्रा, पंजीकृत किसानों और धान क्रय कर चुके किसानों की संख्या, धान की गुणवत्ता, बारदाना की उपलब्धता, परिवहन, शॉर्टेज और गेट पास आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने धान खरीद केंद्रों में धान के उठाव की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को राइस मिलर्स द्वारा जल्द से जल्द धान के उठाव कराने के निर्देश दिए.

धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है. इस कार्य को सुगमता के साथ व्यवस्थित रूप से करें. धान खरीदी केंद्रों में धान को सुरक्षित तरीके से रखा जाए : अन्बलगन पी., खाद्य सचिव, छत्तीसगढ़

बारदानों की ली जानकारी :खाद्य सचिव ने बारदाने की स्थिति की जानकारी लेते हुए जूट मिल वाले बारदाना का उपयोग करने के निर्देश दिए. साथ ही खरीदी के बाद धान से भरे बारदानों को मशीन से सिलाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि धान में माश्चर की मात्रा शासन के निर्धारित मात्रा से ज्यादा न हो. उन्होंने धान बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की और धान खरीदी व्यवस्था के साथ ही टोकन व्यवस्था की जानकारी ली.

जिले में धान खरीदी के स्थिति :अब तक मुंगेली जिले में 28 लाख 40 हजार 500 क्विंटल से अधिक की धान खरीदी की जा चुकी है. 7 लाख 81 हजार क्विंटल से अधिक धान का उठाव केन्द्रों से किया जा चुका है. खाद्य सचिव के दौरे में कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल समेत खाद्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Dhamtari Mob Lynching: धमतरी में पिटाई से युवक की मौत का केस, 13 आरोपी गिरफ्तार
साल 2024 नक्सलियों के लिए बना काल, भ्रष्टाचारियों पर भी साय सरकार ने कसी नकेल
ईयर एंडर 2024, बेमेतरा जिले के लिए कैसा रहा यह साल, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details