राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: जैसलमेर में खाद्य सुरक्षा विभाग का मिलावट पर वार, दूषित खाद्य सामग्री नष्ट करवाई

जैसलमेर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से फूड सैंम्पलिंग की जा रही है. विभाग ने 15 किलोग्राम दूषित खाद्य सामग्री नष्ट कराई.

Action of Food Safety Department
जैसलमेर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से फूड सैंम्पलिंग की जा रही है (Photo ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जैसलमेर:खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से राजस्थान में चलाए जा रहे 'मिलावट पर वार' अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की जांच का सिलसिला जारी है. इसके तहत जिले में भी बड़े पैमाने पर फूड सैम्पलिंग की कार्रवाई की जा रही है. जिले में आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई जगह खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए.

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर ने बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के निर्देशानुसार आगामी त्योहारी सीजन देखते हुए राजस्थान के सभी जिलों में निरीक्षण एवं सैंपलिंग का विशेष अभियान चलाया गया है.

पढ़ें: खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय को मिला वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाणपत्र, दो दिन में किया 2284 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण

जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी किशनाराम कड़वासरा ने रामगढ़ क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की दुकानों व प्रतिष्ठानों का अवलोकन किया. उन्होंने कई जगह से सैंपलिंग की कार्रवाई भी की. उन्होंने बताया कि इस दौरान मिठाइयों की दुकान से 9 सैंपल लिए गए. निरीक्षण के दौरान लगभग 15 किलोग्राम दूषित खाद्य सामग्री नष्ट कराई गई.

सिगरेट एवं तंबाकू विक्रेताओं को किया पाबंद: डॉ बुनकर ने बताया कि इसी के साथ टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अंतर्गत कोटपा अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई करके सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को कोटपा अधिनियम 2003 की पालना के लिए पाबंद किया गया. उन्होंने बताया कि आगे भी जैसलमेर में पर्यटन सीजन एवं त्योहारी सीजन देखते हुए यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details