पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित पनखोवर गांव में एक ही परिवार के पांच लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. 3 बच्चों और उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है. पूर्णिया जीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि बासी खाना खाने की वजह से ये बच्चे बीमार पड़े हैं. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है.
बच्चों की हालत गंभीर बनी है: बताया जाता है कि प्वाइजनिंग में मरने वाली बच्ची की पहचान पनखोवर गांव निवासी मोहम्मद इब्राहिम की बेटी जुबेरा (6) के रूप में की गयी. बच्ची की मां हाजरा खातून (28) समेत 3 अन्य बच्चियां मारिया (3), सूफिया (2), हमीरा (4) की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सभी की नाजुक स्थिति देखते हुए परिजनों व स्थानियों ने इन्हें जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया है. जहां चारों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर ने बताया है कि सभी बीमार बच्चों का इलाज किया गया है. दो बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हो सकता है उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है.
बासी खाना खाने से बीमार होने की आशंकाः बीमार बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बासी खाना खाने की वजह से सभी बीमार पड़े हैं. आमतौर पर देखा जाता है कि ठंड के मौसम में लोगों को लगता है कि खाना खराब नहीं हुआ है और उसे खा लेते हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं कुछ लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे थे कि घर में रखा खाना दो-तीन रोज पहले का हो.