जांजगीर चांपा :जांजगीर चांपा में पुटू की सब्जी खाकर एक ही परिवार के 12 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं. सभी मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है. इनमें तीन बच्चों की हालत गंभीर है.वहीं परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज किया जा रहा है.आपको बता दें जिस वक्त एक ही परिवार के 12 लोग पहुंचे,उस वक्त जिला अस्पताल में अजीब नजारा भी देखने को मिला.क्योंकि अस्पताल में बेड की संख्या कम थी और सारे वार्ड फुल थे.लिहाजा कई सदस्यों का इलाज स्ट्रेचर पर लिटाकर किया गया.
कहां का है मामला : ये पूरी घटनाकनई गांव में हुई. जहां 12 लोगों को पुटू खाने के बाद अचानक उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई. एक-एक करके परिवार के बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ी.इसके बाद मदद के लिए 108 को बुलाया गया. 108 की मदद से सभी मरीजों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने सभी मरीजों के फूड प्वाइजनिंग होने का उपचार शुरू किया है.
घर के सदस्य लाए थे मशरूम :मरीज के परिजन छतराम के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12 बजे घर के ही सदस्य खेत में उगे पुटू लेकर आए थे.जिसकी सब्जी बनाई गई थी.इसी सब्जी को खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरु हुई. एक-एक करके दोपहर तीन बजे तक घर के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जिला अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया.जहां डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं.