उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में फूड प्वाइजनिंग; गाजर का हलवा खाते ही 150 की हालत बिगड़ी, सरकारी अस्पताल में भर्ती - FOOD POISONING IN MORADABAD

माना जा रहा है कि गाजर के हलवे में जो मावा डाला गया वह मिलावटी था, जिससे लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए.

Etv Bharat
मुरादाबाद में फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल पहुंचे 150 मेहमान. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 12:36 PM IST

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में शादी की दावत उड़ाने गए लोग मुश्किल में फंस गए. दावत में जैसे ही लोगों ने गाजर का हलवा खाया, उनको उल्टी-पेट में दर्द शुरू हो गया. धीरे-धीरे करीब 150 लोग फूड प्वाइजनिंक का शिकार हो गए और उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दावत में करीब 300 से 400 लोग मौजूद थे. फूड प्वाइजनिंग से बीमार सभी लोगों की स्थिति समान्य बताई गई है.

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के फरीदनगर गांव के रहने वाले शिक्षक राजपाल के यहां उनके बेटे का लगन सोमवार को माउआखेड़ा से आया था. कार्यक्रम में करीब 400 मेहमान आए हुए थे. करीब 3 बजे सभी मेहमानों ने नाश्ता किया, उसके बाद लगन का कार्यक्रम हुआ. बाद में मेहमानों ने खाना खाया. खाना खाने के बाद कुछ लोगों को उल्टी, पेट में दर्द व चक्कर की शिकायत शुरू हो गई.

देखते ही देखते करीब 150 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी लोगों को ठाकुरद्वारा के सरकारी व निजी अस्पतालो में भर्ती कराया गया. कुछ मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. माना जा रहा है कि गाजर के हलवे में जो मावा डाला गया वह मिलावटी था, जिसकी वजह से दावत में आए मेहमान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए.

दावत में खाना खाकर बीमार हुए गब्बर ने बताया कि दावत में वेज और नॉन वेज दोनों तरह का खाना था. खाना खाने के बाद लोगों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई. पता नहीं हलवाई ने किस चीज में क्या मिलाया जो सबकी हालत बिगड़ गई.

सागर ने बताया कि दावत में आए लगभग 85 प्रतिशत लोग बीमार पड़ गए हैं. लोगों ने खाना खाया और एक-एक करके बीमार पड़ने लगे. ठाकुरद्वारा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि लगन की दावत में बहुत अधिक लोगों को एक साथ उल्टी और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई. सभी मरीजों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया है. किसी अस्पताल में 10 तो किसी में 5 इस तरह सभी मरीज भर्ती हैं. सभी की स्थिति समान्य है.

ये भी पढ़ेंःआगरा में आलू बीज घोटाला; कर्मचारियों ने बिक्री का पैसा ब्याज पर उठाया, रोका जाएगा वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details