मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में शादी की दावत उड़ाने गए लोग मुश्किल में फंस गए. दावत में जैसे ही लोगों ने गाजर का हलवा खाया, उनको उल्टी-पेट में दर्द शुरू हो गया. धीरे-धीरे करीब 150 लोग फूड प्वाइजनिंक का शिकार हो गए और उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दावत में करीब 300 से 400 लोग मौजूद थे. फूड प्वाइजनिंग से बीमार सभी लोगों की स्थिति समान्य बताई गई है.
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के फरीदनगर गांव के रहने वाले शिक्षक राजपाल के यहां उनके बेटे का लगन सोमवार को माउआखेड़ा से आया था. कार्यक्रम में करीब 400 मेहमान आए हुए थे. करीब 3 बजे सभी मेहमानों ने नाश्ता किया, उसके बाद लगन का कार्यक्रम हुआ. बाद में मेहमानों ने खाना खाया. खाना खाने के बाद कुछ लोगों को उल्टी, पेट में दर्द व चक्कर की शिकायत शुरू हो गई.
देखते ही देखते करीब 150 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी लोगों को ठाकुरद्वारा के सरकारी व निजी अस्पतालो में भर्ती कराया गया. कुछ मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. माना जा रहा है कि गाजर के हलवे में जो मावा डाला गया वह मिलावटी था, जिसकी वजह से दावत में आए मेहमान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए.